पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी पुत्रवधू ऐश्वर्या राय ने अपनी सास एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे खाना नहीं दिया जा रहा है।
पति एवं विधायक तेजप्रताप यादव से तलाक का मुकदमा लड़ रही ऐश्वर्या पहली बार मीडिया के सामने यहां अपनी सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तलाक के मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए एक वीडियो तैयार किया था। वीडियो में उनके साथ किए जा रहे जुल्म का सारा तथ्य है।
राजद अध्यक्ष की पुत्रवधू ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों को जब इसकी भनक लगी तब बीती रात वीडियो को डिलीट करने की कोशिश की जाती रही। जब ये लोग इसमें असफल रहे तब घर के एक गार्ड ने भी वीडियो छीनने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने इसका जमकर विरोध किया। आखिरकार जब यह लोग नहीं माने तो उन्हें मीडिया को बुलाना पड़ा। साथ ही पिता एवं विधायक चंद्रिका राय और मां पूनम राय को बुलाना पड़ा।
ऐश्वर्या ने बताया कि मुझे पिछले जून से ही खाना नहीं दिया जा रहा है। मेरा खाना पिता के घर से आता है। आज नवरात्र के पहले दिन रसोई घर में जब पानी पीने के लिए गई तो उसमें ताला बंद था। मुझे उसकी चाभी नहीं दी गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि सास राबड़ी देवी के सामने ही बड़ी ननद मीसा भारती ने उसे जलील किया तथा फिर उसे धक्के मार कर घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत के बाद महिला हेल्पलाइन की टीम और सचिवालय पुलिस पहुंच गई है।
उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव की पत्नी हैं। विधायक यादव ने पत्नी के खिलाफ तलाक का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे के बावजूद ऐश्वर्या अपनी सास एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर ही रह रही थी। पिछले 14 सितंबर को भी ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के आवास से रोती हुई बाहर चली गई थी।