स्पोर्ट्स डेस्क पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (misbah-ul-haq) को बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर चुना गया है, जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस टीम के गेंदबाजी कोच होंगे। ये दोनों सभी प्रारूपों में तीन साल के लिए पाकिस्तान की टीम अपनी सेवा देंगे।
वैसे आपको बता दें, जब वकार कोच पद पर थे तब मिस्बाह पाकिस्तान टीम के कप्तान हुआ करते थे। खास बात यह भी है कि मिस्बाह को छह प्रथम श्रेणी क्रिकेट संघों के मुख्य कोचों का नेतृत्व करने के लिए चयनकर्ताओं का अध्यक्ष भी चुना गया है। पीसीबी के मुताबिक, मिस्बाह को भर्ती की प्रक्रिया का संचालन कर रहे पांच सदस्यीय पीसीबी पैनल ने सर्वसम्मति से चुना।
आपको जानकारी में बता दें, इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए ICC वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन देखते हुए PCB ने पूर्व कोच मिकी आर्थर और चीफ सलेक्टर इंजमाम उल हक का करार नहीं बढ़ाया था। इसके बाद पीसीबी ने नया सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन जारी किए। बता दें, मिस्बाह पाकिस्तान टीम के लिए 75 टेस्ट और 162 वनडे मैचों खेले हैं। मिस्बाह ने साल 2010 में हुए स्पॉट फिक्सिंग के बाद पाकिस्तान टीम को आगे बढ़ाया था।