Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा में बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर हमलाकर कांच तोडे - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा में बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर हमलाकर कांच तोडे

भीलवाड़ा में बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर हमलाकर कांच तोडे

0
भीलवाड़ा में बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर हमलाकर कांच तोडे

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना इलाके में बदमाशों के गिरोह ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर चौकीदार पर हमला कर पंप के कांच तोड़ दिए।

मांडल पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना सर्किल में प्रताप नगर, चक्की चौराहा पर स्थित तुलसी पेट्रोलियम पर रात में मीठूलाल गुर्जर 60 चौकीदारी कर रहा था। रात 2.50 बजे एक कार, इस पेट्रोल पंप पर आई। उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। कार में 7 बदमाश सवार थे। इनमें से एक बदमाश कार में बैठकर कार चालू रखे हुए था। छह बदमाश कार से बाहर आये और बिना कारण बताये और बात किए चौकीदार पर लकड़ी, पाइप से वार किया, जो उसके हाथ पर लगा। चौकीदार का हाथ टूट गया।

इसके बाद बदमाशों ने चौकीदार को यह धमकी देते हुए कहा कि यहां पैसे कहां पड़े हैं। साथ ही यह धमकी भी दी कि अगर चिल्लाया तो तुझे जान से मार देंगे। इससे चौकीदार दहशत में आ गया। तीन बदमाश, चौकीदार के पास खड़े रहे, ताकि वह विरोध नहीं कर सके। इन बदमाशों के पास लाठियां और पाइप थे। बाकी 3 बदमाश पंप के ऑफिस रूम की तरफ गए और लाठियों एवं पाइप से ऑफिस का कांच तोड़कर अन्दर घुसे।

जैसे ही कांच टूटा। ऑफिस में सो रहे दांता निवासी पुखराज शर्मा, मांडल चौराहा निवासी बलवन्त लुहार जाग गए और बदमाशों को रोका तो वे, इन कर्मचारियों से धक्का मुक्की कर वहां से कार में बैठकर बागोर रोड़ की तरफ भाग गए।

चौकीदार का कहना है कि ये बदमाश आठ मिनिट तक उत्पात मचाते रहे। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस को सूचना दी। मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का जायजा लिया। चौकीदार ने इस वारदात को लेकर रिपोर्ट के साथ सीसी टीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वारदात टल जाने से पंप के गल्ले में रखे 50 हजार रुपए बच गए।