Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हनुमानगढ़ : बदमाशों ने एक्सिस बैंक में कर्मचारियों को रूम में बंद कर की एक करोड़ की डकैती - Sabguru News
होम India City News हनुमानगढ़ : बदमाशों ने एक्सिस बैंक में कर्मचारियों को रूम में बंद कर की एक करोड़ की डकैती

हनुमानगढ़ : बदमाशों ने एक्सिस बैंक में कर्मचारियों को रूम में बंद कर की एक करोड़ की डकैती

0
हनुमानगढ़ : बदमाशों ने एक्सिस बैंक में कर्मचारियों को रूम में बंद कर की एक करोड़ की डकैती
Looting of about fifty lakh rupees from a bank in Nimbahera of Chittorgarh district
miscreants commit robbery of one crore in Axis Bank In Hanumangarh
miscreants commit robbery of one crore in Axis Bank In Hanumangarh

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हरियाणा सीमा से लगते संगरिया कस्बे में आज रात एक्सिस बैंक की शाखा में सशस्त्र डकैती की वारदात हो गई।

पुलिस के अनुसार अनाज मंडी स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में शाम साढे़ आठ बजे घुसे तीन सशस्त्र डकैत दो कर्मचारियों को वॉलेट रूम में बंद कर लगभग एक करोड़ रूपए की नगदी लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने सारे इलाके में नाकाबंदी करवा दी। पंजाब और हरियाणा के साथ लगते जिलों की पुलिस को भी सतर्क किया गया है। पुलिस को ग्रैंड टेन गाड़ी की तलाश है, जिसमें कैश और डकैत बताए जा रहे हैं।

पुलिस उप अधीक्षक दिनेश राजौरा ने यूनीवार्ता को बताया कि बैंक के अंदर बाहर तथा संगरिया में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि डकैत किस रास्ते किधर फरार हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इस ब्रांच में बैंक की अन्य शाखाओं का कैश देर शाम तक आता है। जिसे चेस्ट ब्रांच के वॉलेट रूम में रखा जाता है। घटना के समय में दो ही कर्मचारी थे, जो अन्य शाखाओं से आए कैश को वॉलेट में रखवा रहे थे। तीन नकाबपोश व्यक्ति बैंक में आए, जिनके पास पिस्तौल थीं। दोनों कर्मचारियों को हथियारों से कवर कर डकैत वॉलेट रूम में ले गए। जहां उन्होंने सारा कैश इकट्ठा किया। बाहर खड़ी बैंक की ग्रैंड टेन गाड़ी में कैश रखने के साथ ही उन्होंने दोनों कर्मचारियों को वॉलेट रूम में बंद कर दिया। पुलिस उप अधीक्षक के अनुसार वॉलेट रूम डबल गेट वाला है। दोनों गेट के बीच कुछ खाली जगह है। बाहर की तरफ जाली वाला गेट भी है। वॉलेट रूम में पीछे वाला गेट काफी मजबूत है।

ड़कैत दोनों कर्मचारियों बीच की खाली जगह पर छोड़कर जाली वाला गेट बंद कर डकैत भाग गए। इन कर्मचारियों के मोबाइल फोन बाहर ही पड़े थे। इसलिए वे तत्काल किसी को सूचना नहीं दे पाए। बाद में इन कर्मचारियों ने एक लोहे की पाइप को जाली वाले गेट से सामने टेबल पर रखा चाबियों के गुच्छे को किसी तरह से उठाया। उससे गेट खोल कर बाहर आए। इसमें लगभग एक घंटा लग गया।

वारदात की सूचना मिलते ही बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी इस शाखा में आ गए। वरिष्ठ अधिकारी भी दोनों कर्मचारियों से लूट की पूरी वारदात के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, पुलिस बैंक के अंदर बाहर और नजदीक लगी एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है।