अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में एयू स्माल फाइनेंस बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार तीन बदमाश सीसीटीवी में एक गाड़ी के साथ दिखाई दे रहे है। बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया जिससे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी आज सुबह मिलने के बाद टपूकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के पहुंचने पर क्षेत्र के गेलपुर गांव में स्थित एयू स्माल फाइनेंस बैंक का एटीएम मौके पर नहीं पाया गया। इसके बाद बैंक अधिकारियों को सूचित किया गया उनके आने के बाद सीसीटीवी में देेर रात 3.17 से 3.31 के बीच एटीएम को उखाड़ने की वारदात दिखाई दे रही है। टपूकड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं बैंक के अधिकारी कैश मिलान करने में जुटे हुए है कि एटीएम में कितने रुपए थे।