भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्वा रूपवास से आधा दर्जन बदमाशों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
बताया गया है कि इस एटीएम में शनिवार को दिन में 30 लाख रुपए डाले गए थे। कस्वे के धौलपुर बस स्टैंड से उखाड़ कर ले गए एसबीआई के इस एटीएम बूथ पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था।
वारदात के बारे में सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 12 बजकर 53 मिनट पर आधा दर्जन बदमाश एक पिकअप से एटीएम बूथ पर पहुंचे और बूथ के आसपास तलाशी लेने के बाद उन्होंने एटीएम मशीन को एक रस्सी से बांधा और रस्सी के दूसरे छोर को पिकअप से बांध कर जोर से खींचा जिससे एटीएम मशीन उखड़ गई जिसे वे पिकअप में डालकर ले गए।
रविवार सुबह जब स्थानीय लोग एटीएम बूथ के सामने से निकले तो उन्हें बूथ के अंदर एटीएम मशीन नजर नहीं आई तो इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन बदमाशों का अभी कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है।