Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में बिजली के कुप्रबंधन का असर पूरे जनमानस पर पड़ रहा है : सतीश पूनियां - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur राजस्थान में बिजली के कुप्रबंधन का असर पूरे जनमानस पर पड़ रहा है : सतीश पूनियां

राजस्थान में बिजली के कुप्रबंधन का असर पूरे जनमानस पर पड़ रहा है : सतीश पूनियां

0
राजस्थान में बिजली के कुप्रबंधन का असर पूरे जनमानस पर पड़ रहा है : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बिजली कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में इसका असर पूरे जनमानस पर पड़ रहा है।

डा पूनियां आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुनने के बाद कांग्रेस सरकार के शासन में बिजली उत्पादन व वितरण कुप्रबंधन से प्रदेशभर में हो रही बिजली कटौती को लेकर मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि बिजली आत्मनिर्भरता का प्रयास अनेकों अवसर पर सरकारें करती होंगी लेकिन प्रदेश की इस सरकार के समय में बिजली उत्पादन, उसका वितरण एवं खासकर दरों को लेकर कुप्रबंधन किया गया है जो इस तरीके का विरोधाभास देखने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने बिजली सेक्टर को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। इतना ज्यादा ओवरड्राफ्ट के साथ बिजली वितरण की अनियमितता एवं उसकी उत्पादन की कमी के कारण गांव इस भीषण गर्मी में अंधेरे के शिकार भी है। इसका असर पूरे जनमानस पर पड़ रहा है। पूनिया ने कहा कि लगता है कि गैरजिम्मेवार सरकार बिजली की ठीक तरीके से उत्पादन, वितरण आदि की व्यवस्था नहीं कर पाई।

मोदी मन की बात में पूरे देश को जोड़ते हैं

सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम उनके उस नवाचर का हिस्सा है, जिसमें वह पूरे देश को जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री के उस नवाचर का हिस्सा है, जिसमें वह पूरे देश को जोड़ते हैं, बहुआयामी गतिविधियों का उल्लेख करते हैं, देश की सामाजिक एकता भोगौलिक संस्कृति को एकाकार करते हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के खेल के सूरमा मेजर ध्यानचंद को याद किया और संस्कृत भाषा की महिमा का भी गुणगान किया जिससे पूरी दुनिया भारत की संस्कृति के बारे में परिचित हो रही है, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, माधुर्य व उनके शस्त्र-शास्त्र की निपुणता का भी मोदी ने उल्लेख किया।

उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जरिये उल्लेख किया कि किस तरह लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की लौह प्रतिमा दुनिया की विशाल प्रतिमा बनी। मन की बात में मोदी ने स्वच्छता की जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात को देश के मन की बात बनाया और लोगों को प्रेरणा देने का कार्य किया।