नई दिल्ली। लंबी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल (एलआरएसएएम) का गुरुवार को ओडिशा के तट पर भारतीय नौसेना के युद्ध पोत आईएनएस चेन्नई से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एलआरएसएएम का आईएनएस चेन्नई से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया और वह अपने हवाई लक्ष्य को भेदने में सफल रही।” मिसाइल ने सीधी टक्कर से अपने लक्ष्य को भेदकर उसे नष्ट कर दिया। इस परीक्षण के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।
गौरतलब है कि एलआरएसएएम को रक्षा शोध एवं विकास संगठन, भारत और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रिज, इजराइल और भारतीय नौसेना ने मिलकर बनाया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और उनके साथ कार्यरत सभी टीमों के सदस्यों को बधाई दी।