जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।
गहलोत ने आज यहां एक बयान में सरकार पर श्री मोदी की सभा के लिए पानी की तरह पैसा बहाकर लाभार्थियों के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी पैसे के दुरूपयोग का इससे बडा कोई उदाहरण नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले भी अपने एक साल ,दो साल एवं तीन साल का कार्यकाल पूर्ण करने पर सरकारी खर्च पर बड़ी सभाऐं कर जनता की गाढ़ी कमाई का दुरूपयोग कर बेशर्मी दिखा चुकी है, लेकिन इस बार तो सारी सीमाऐं लांघी जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार ने ऐसा किया ही क्या है जिससे वो लाभार्थियों को बुलाने के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग कर रही है। आम जनता तो वादों के मुताबिक अच्छे दिनों को तरस रही है। गरीब किसान एवं मजदूर से लेकर हर वर्ग आज परेशान है। उन्होंने कहा कि जनता इन दोनों सरकारों को चुनाव में सबक सिखाने को बेताब है।