स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रेमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले मिचेल स्टार्क इस बार आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी से खुद को अलग कर लिया है। बता दें, आईपीएल-2020 के लिए कोलकाता में 19 दिसंबर को बोली लगेगी।
29 साल के स्टार्क आखिरी बार साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेलते नजर आये थे। साल 2018 की आईपीएल नीलामी में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.4 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन चोट की वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे थे।
इसके बाद वह आईपीएल-2019 के लिए नीलामी से पहले चोट से उबर रहे थे और उन्होंने वर्ल्ड कप को पहली प्राथमिकता देते हुए खुद को अलग कर लिया। बता दें, आईपीएल-2020 के लिए 971 खिलाड़ियों की नीलामी सूची में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट का भी नाम नहीं है।