मेलबोर्न । तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के कारण आगामी भारत दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं जबकि बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले केन रिचर्डसन को टीम में वापस बुलाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने 24 फरवरी से शुरू हो रही दो ट्वंटी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए गुरूवार को टीम की घोषणा की। शॉन मार्श दौरे की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे जबकि उनके भाई मिशेल मार्श को पूरी तरह टीम से बाहर कर दिया गया है।
टीम में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कोरचर्स के बल्लेबाज एश्टन टर्नर और डी आर्सी शार्ट को बुलाया गया है। शार्ट को शॉन मार्श के कवर के तौर पर रखा गया है। शॉन अपनी दूसरी संतान के जन्म के बाद टीम से जुड़ेंगे। टीम में नाथन कोल्टर नाइल को भी शामिल किया गया है।
पिछले महीने भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खेलने वाली 16 सदस्यीय टीम में से 11 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया जबकि ट्वंटी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।