लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान में पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृखंला 3-1 से हार चुकी मेजबान भारत बुधवार को सीरीज के अंतिम मुकाबले में साख बचाने के लिये जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी दोनो टीमों के बीच सीरीज का आखिरी वनडे रोमांचक रहने के आसार है। इस मैच के जरिये दक्षिण अफ्रीका जहां अगले साल होने वाले विश्वकप के लिये मेजबान टीम के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढत हासिल करने की कोशिश करेगी वहीं भारतीय लड़कियां मैच काे अपने पक्ष में कर आगामी टी-20 सीरीज के लिये खुद को तैयार करने का प्रयास करेंगी।
कोरोना संक्रमण काल के चलते भारतीय टीम पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर रही थी जबकि दक्षिण अफ्रीका की लड़कियाें ने पाकिस्तान को चित करके भारत की धरती में कदम रखा था। अगले साल न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले विश्वकप से पहले दोनो टीमों के बीच यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी। दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज का आगाज किया था वहीं भारत ने दूसरा वन डे जीतकर सीरीज का बराबरी पर ला दिया। हालांकि तीसरा और चौथा वन डे जीतकर मेहमानों ने श्रृखंला में निर्णायक बढत हासिल कर ली है।
मैच में अनुभवी मध्यम तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की टीम में वापसी की प्रबल संभावना है वहीं अंतिम एकादश में कुछ नये चेहरों को भी जगह दी जा सकती है। इस मैच में स्मृति मंधाना,मिताली राज और पूनम राउत को लंबे स्कोर के लिये मैदान पर उतरना होगा वहीं टीम के लिये गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में खासे सुधार की गुंजाइश है।
पिछले चार मैचों की तरह अंतिम मुकाबले में भी टास की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अब तक खेले गये चार मुकाबलों में टास जीतने वाली टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया है और निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुये मैच को अपने पक्ष में किया है। दोनो कप्तान इस मुकाबले में भी चाहेंगे कि इस बार भाग्य उनके पक्ष में हो जिससे मैच से पहले कम से कम टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हो।