Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mix reaction on union budget - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur भाजपा ने बताया गरीब और माध्यम वर्ग का बजट, कांग्रेस ने युवा विरोधी

भाजपा ने बताया गरीब और माध्यम वर्ग का बजट, कांग्रेस ने युवा विरोधी

0
भाजपा ने बताया गरीब और माध्यम वर्ग का बजट, कांग्रेस ने युवा विरोधी
भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित।
भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित।

सबगुरु न्यूज- सिरोही, 1 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने आज आम बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि भारत के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2020-21 संतुलित एवं समावेशी है।

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में पुरोहित ने कहा कि गांव, गरीब, किसान व मध्यम वर्ग पर यह बजट फोकस किया गया है। हर वर्ग के लिए अहम घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट देश को और अधिक सुदृढ़ बनाने व विश्व में भारत को आर्थिक रूप से महाशक्ति बनाने वाला बजट है।
जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का खास ध्यान रखा गया है। पुरोहित ने कहा कि इस बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया जाना भारत के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने वाला है।पांच लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री रहेगी। प्रस्तावित टैक्स प्रस्ताव से मध्यम वर्ग को भारी फायदा होगा। बैंक के डूबने की स्थिति में खाताधारक के लिए इन्श्योरेन्स कवर 1.00 लाख रुपए से बढ़ाकर 5.00 लाख रुपए कर दिया गया है।

मसलन अब यदि बैंक डूबता है तो पैसा पैसा जमा कराने वालों को उनकी पांच लाख रुपए तक की जमा रकम सरकार वापस करेगी। देश में एक लाख ग्राम पंचायत को भारत नेट से जोडऩे की बड़ी घोषणा है। पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने व जिला अस्पतालों को मेडिकल यूनिवर्सिटी से जोडऩे की घोषणा का निश्चित रूप से गांवों की जनता को लाभ मिलेगा।

पुरोहित ने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट की पृष्ठभूमि में कहा जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था के चुनौतियों के बावजूद देश में आर्थिक सुधार लगातार जारी है जिसके कारण 284 करोड का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 40 करोड़ नई रिटर्न्स तथा 60 लाख नए करदाता शामिल हुए हैं।साथी एनपीए घटा है और 27 करोड लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं

कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता नीरज डांगी।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता नीरज डांगी।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं प्रवक्ता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य नीरज डांगी ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2020-21 पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया जारी करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के वित्त मंत्री द्वारा आज प्रस्तुत किया गया बजट 2020-21 देश के आमजन, किसान वर्ग व युवाओं की आशाओं के विपरित होने के साथ साथ लक्ष्यहीन व दिशाहीन है।

केन्द्र सरकार द्वारा चैपट अर्थव्यवस्था व बढती बेरोजगारी से निपटने का कोई सार्थक एक्सन प्लान नहीं बनाया गया व ना ही इस ओर कोई विशेष ध्यान दिया है। केन्द्र सरकार के प्रस्तुत बजट में युवाओं के हित के साथ कुठाराघात किया है, रोजगार को बढावा देने के लिए कोई प्लान नहीं है।

जहां राजस्थान प्रदेश समेत देश का युवा रोजगार को लेकर चिन्तित है व सडकों पर उतरा है, वहीं केन्द्र सरकार द्वारा आने वाले वर्ष के लिए प्रस्तुत बजट में देश में रोजगार बढाने के लिए कोई विशेष कार्ययोजना अथवा प्लान नहीं होना चिन्ता का विषय है व केन्द्र सरकार युवाओं के प्रति अपनी जवाबदेही से मुंह मोडती दर्शाती है।

कांग्रेस नेता नीरज डांगी ने बताया कि इस बजट में लोगों को गरीबी के दुश्चक्र से निकालने के लिए कोई पहल नहीं की है। बल्कि सरकारी मशीनरी अथवा संसाधन जिनमें सरकारी कम्पनियां इत्यादि को निजी हाथों में सौंपने की सरकार की मंशा जाहिर हो रही है। निजी क्षेत्र को बढावा देते हुए बडे बडे पूंजीपतियों व सरकार के चुनिन्दा धनाढ्य परिवारों को मदद करने वाला प्रतीत हो रहा है और केन्द्र सरकार की इस मंषा के कारण महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी निश्चित रूप से बढेगी।

कांग्रेस नेता नीरज डांगी ने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रस्तुत बजट को गणित के आंकडों में उलझाते हुए जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया गया है। देश में बढती बेरोजगारी व चैपट अर्थव्यवस्था को संभालने के नाम पर केन्द्र सरकार असफल व असहाय नजर आ रही है।

बजट में आंकडों के मक्कड जाल से जनता को कोई वास्ता नहीं है। देश के युवाओं के लिए रोजगार कैसे मिले, लडखडाती अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो इन पर सरकार का प्रयास होना चाहिए था, लेकिन इस पर असफल रही है। केन्द्र सरकार को बजट पेश करने से पहले देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस नेता नीरज डांगी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट ड्रीम बजट है। केन्द्रीय बजट सपनों का एक पुलिन्दा है जो कि मोदी सरकार के पिछले बजट की तुलना में थोडा बडा जरूर है। बजट में पिछली बार की तरह इस बार भी सपने बेचे जा रहे है और ये सपने हकीकत से कोसों दूर है।