नयी दिल्ली । भारत की अग्रणी ई कामर्स कंपनी एमजंक्शन ने खेल व्यवसाय की अग्रणी कंपनी स्पोर्टी सोल्यूशंस से हाथ मिलाया है और उनका उद्देश्य वैश्विक और राष्ट्रीय खेल महासंघों, खेल मीडिया अधिकारों तथा व्यवसायिक सम्पदा के लिये डिजीटल सहायता उपलब्ध कराना है।
एमजंक्शन ने इस वर्ष के शुरू में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के लिये सफल ई नीलामी के साथ एक नया मील का पत्थर स्थापित किया था। इस करार के साथ एमजंक्शन और स्पोर्टी सोल्यूशन वैश्विक खेल बाज़ार में प्रौद्योगिकी लाने के लिये मिलकर काम करेंगे।
स्पोर्टी सोल्यूशंस के सीईओ आशीष चड्ढा ने इस करार पर कहा,“ यह खेल समुदाय के लिये सबसे अच्छी खबर है। खिलाड़ियों, खेल संघों, प्रशासकों से लेकर खेल व्यवसाय में कार्यरत कारपोरेट सभी के लिये यह एक शानदार खबर है। इसके जरिये हम वैश्विक खेलाें की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता ला सकेंगे। खेलों ने पिछले कुछ वर्षाें में लंबी छलांग लगायी है और इसमें तकनीक तथा डिजीटल का इस्तेमाल बढ़ गया है।”
चड्ढा ने साथ ही कहा,“ खेलों का व्यावसायिक पहलू हालांकि अभी तक तकनीक के साथ पूरा तालमेल नहीं बैठा पाया है। हम इस करार के बाद इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। यह एक सतत प्रक्रिया रहेगी। हमारा संयुक्त उद्यम खेल जगत में तकनीक के ज्यादा इस्तेमाल को लाने का काम करेगा।”
एम जंक्शन के सीईओ विनय वर्मा ने कहा,“ हम अपने लंबे अनुभव का इस्तेमाल दुनियाभर के खेल महासंघों के लिये पारदर्शी और समानता वाली ई नीलामी लाने के लिये करेंगे। मुझे विश्वास है कि इस करार से हम खेल जगत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”