Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
MK. Stalin asked pm modi Efforts to combine with AIADMK - प्रधानमंत्री मोदी का अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने का प्रयास: स्टालिन - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai प्रधानमंत्री मोदी का अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने का प्रयास: स्टालिन

प्रधानमंत्री मोदी का अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने का प्रयास: स्टालिन

0
प्रधानमंत्री मोदी का अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने का प्रयास: स्टालिन
MK. Stalin asked pm modi Efforts to combine with AIADMK
MK. Stalin asked pm modi Efforts to combine with AIADMK
MK. Stalin asked pm modi Efforts to combine with AIADMK

चेन्नई । द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने सोमवार को कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं।

स्टालिन ने पार्टी प्रभारी नियुक्त करने संबंधी बैठक की अध्यक्षता के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह जानना चाहते हैं कि यह नीतियों का गठजोड़ होगा या लूट का गठजोड़। स्टालिन प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), द्रमुक और अन्य दलों की ओर से बनाया जा रहा महागठबंधन ‘अमीर राजवंशों’ का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि मोदी अन्नाद्रमुक के नेता ई. के. पलानीस्वामी और ओ. पनीरसेलवम को हाथ मिलाने और दोनों गुटों का विलय सुनिश्चित करने को कहा है।

स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के अपने रुख को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने द्रमुक के विचारों को सामने रखा है। उन्होंने कहा कि कोई भी इसका विरोध नहीं करता। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने केवल यही कहा है कि इसकी घोषणा बाद में की जा सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही अन्य लोग भी गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप पेश करने में द्रमुक के विचार से इत्तेफाक रखते नजर आयेंगे।