अजमेर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठार ने आज अजमेर में पुलिस लाइन परिसर में आपणो बाजार का उद्घाटन किया।
लाठर ने अपने दो दिवसीय अजमेर दौर के दूसरे दिन पुलिस लाइन परिसर में आपणों बाजार का शुभारंभ किया। इसके जरिए एक छत के नीचे किराना सामान, घरेलू सामान, सब्जियां तथा अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं पुलिस जवानों एवं उनके परिजनों को मिल सकेगी जिससे उन्हें सुविधा रहेगी।
इस मौके लाठर को अजमेर में पुलिस आवास विकास समिति के लिए एवं पुलिस लाइन अजमेर एवं किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में आदर्श बैरिक बनाने के लिए किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन की ओर से दस लाख रुपए का चैक सौंपा गया। दोनों स्थानों पर करीब 250 पुलिसकर्मियों के सुविधाजनक ठहरने की व्यवस्था हो सकेगी। इन सब पर तीस लाख रुपये की लागत आएगी।
लाठर ने पुलिस लाइन में ही पुलिसकर्मियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और कुछ मामलों में निस्तारण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले शुक्रवार को लाठर ने ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत की और अकीदत के फूल पेश कर प्रदेश में अमन चैन और कानून व्यवस्था बेहतरी के लिए दुआ की।