जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मेन्द्र मोची किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी एवं आत्महत्या करने वाले किसानों को न्याय देने की मांग का बैनर पहनकर आज विधानसभा पहुंचे।
मोची बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने आए तो उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसान सूरजाराम, ब्रजलाल एवं राधेश्याम को न्याय दो, किसानों की संपूर्ण कर्जा माफ करो, लिखा बैनर पहन रखा था। इस दौरान मांगों का बैनर पहने मोची ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
सदन में जाने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि किसान कर्ज से परेशान है और आत्महत्या करने को मजबूर है। सरकार को किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रही है।
बजट सत्र के पहले दिन गुरुवार को भी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी विधायक बलवान पूनियां भी किसानों की मांगों का बैनर पहने विधानसभा पहुंचे थे।