Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mla lodha meets CM bout encroachment removel campaign in kalandri - Sabguru News
होम Headlines कालन्द्री अतिक्रमण के मामले में CM से मिले MLA लोढ़ा, विपक्ष ने साधा था निशाना

कालन्द्री अतिक्रमण के मामले में CM से मिले MLA लोढ़ा, विपक्ष ने साधा था निशाना

0
कालन्द्री अतिक्रमण के मामले में CM से मिले MLA लोढ़ा, विपक्ष ने साधा था निशाना
Ashok Gehlot faces tough competition

 

rajasthan cm ashok Gehlot
rajasthan cm ashok Gehlot

सिरोही-सबगुरु न्यूज। विधायक सयम लोढा ने शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर कालन्द्री में अधिकारियों द्वारा भाजपा से मिलीभगत कर सरकार को बदनाम करने की नीयत से सरकारी उपतहसील के सामने बरसों से बने पक्के निर्माण कार्य को तोडने की शिकायत की। इस मामले में सिरोही के पूर्व विधायक ओटाराम देवासी ने मौका निरीक्षण करके इस मामले में कांग्रेस सरकार पर निषाना साधा था।

लोढा ने मुख्यमंत्री को बताया कि अधिकारियों ने पैसे लेकर सरकारी उप तहसील के सामने पहले तो सरकारी भूमि पर पक्के निर्माण होने दिए। वहां पानी और बिजली कनेक्शन भी हो गए। स्वच्छ भारत एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ तक उन्हें दिए गए।

बरसों पुरानी किसी नागरिक की शिकायत को आधार बनाकर आनन फानन में पक्के मकान ध्वस्त कर दिए। इसकी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने सिरोही जिला कलेक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है।

लोढा ने कहा कि राज्य सरकार ने 31 दिसम्बर 2016 तक के पक्के निर्माण पर ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे जारी करने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उक्त भूमि को नियमन के दायरे में लाने के बजाय गरीब लोगों के पक्के निर्माण तोड दिए। जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान और मानसिक आघात पहुंचा है।

प्रशासन ने हठधर्मिता दिखाते हुए उक्त इलाके के बिजली कनेक्शन कटवा दिए व पानी की टंकियां तुडवा दी और उन्हें सडक पर ला खडा किया। लोढा ने गहलोत का ध्यान किसानों को आदान अनुदान की धन राशि प्रदान कराने में हो रही लापरवाही पर उदासीनता की ओर भी आकृष्ट किया।