सबगुरु न्यूज-जयपुर/सिरोही। विधायक संयम लोढ़ा ने शनिवार की देर शाम जयपुर में शासन सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से मुलाकात की और सिरोही जिले के सिरोही थानान्तर्गत हुए रंगधाम हत्या व डकैती काण्ड़ एवम् झाड़ोलीवीर की लाडुदेवी हत्या एवम् लूटकाण्ड़ की जांच भारत सरकार के केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग की। वहीं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव व रीको अध्यक्ष कुलदीप रांका से मुलाकात करके उन्होंने जावाल में रीको विकसित करने का आग्रह किया।
लोढ़ा ने उन्हें बताया कि दोनों ही प्रकरणो मंे अभी तक न तो कथित मुख्य अभियुक्त पकड़े जा सके और न ही किसी तरह की लुट में गये नकद एवम् जेवरात की बरामदगी हुई है।
लोढ़ा ने उन्हें बताया कि सिरोही थानान्तर्गत सूरदास महाराज के आश्रम में 2016 मंे हुए हत्या एवम् लूट के मामले में पुलिस ने भारी जन आक्रोश के चलते अपनी बला टालने के लिए निर्दोष आदिवासियों को मामले में फंसाकर उनका चालान कर दिया। प्रकरण में पुलिस ने कथित रूप से इनसे हुई पूछताछ के आधार पर मुख्य अभियुक्त बता रही है न तो उन्हें पकड़ा गया और न ही लुट की कोई वस्तु बरामद की गई।
वर्ष 2017-18 में कार्यरत् रहे एक पुलिस अधीक्षक ने उन्हें खुद बातचीत में स्वीकार किया कि इन आदिवासियों को झूठा फंसाया गया हैं। लोढ़ा ने गेहलोत से कहा कि हत्या एक संगीन अपराध हैं इसमें सजाये मौत भी हो सकती हैं किसी भी व्यक्ति को झूठा फंसाना अमानवीय है।
इसी तरह बरलूट थानान्तर्गत 2018 में झाड़ोलीवीर की लाडूदेवी देवासी हत्याकाण्ड़ में भी पुलिस ने शुरू से जांच गलत दिशा में की जिससे अभियुक्त सीसी टीवी के वीडियों में आने के बावजूद भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस ने षड्यन्त्र के आरोप में झाड़ोलीवीर के ही देवासी समाज के व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसका चालान कर दिया उससे किसी भी तरह से हत्या के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
देवासी समाज के बरलूट थाने के सामने किये गये प्रदर्शन के दौरान खुद पुलिस उप अधीक्षक ने माना की उनसे जाँच मंे चूक हुई हैं एक ही को फोकस करने के कारण पूरी जाँच गलत दिश में चली गई और हम असली अभियुक्त तक नहीं पहुॅच पाये। आश्वासन के बावजूद मामले में सही दिशा में जाँच में कोई प्रगति नहीं हुई है। अतः दोनों प्रकरणों में जाँच भारत सरकार के केन्द्रीय जांच ब्यूरो से करवाई जाये जिससे निर्दोश लोगो की रिहायी हो और असली कातिलो की गिरफ्तारी हो सकें।
लोढ़ा ने कहा कि पुलिस ने आदिवासियों को बुरी तरह पीट पीटकर जबरन हां भरवाई अब उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। गेहलोत ने संजय क्षैत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यमंत्री सर्तकता) को मामले मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
लोढ़ा ने गेहलोत से सिरोही जिले मे विभिन्न क्षेत्र में विकास की चर्चा की और उन्हें लिखित में निवेदन किया कि उच्च षिक्षा, पेयजल, सिंचाई, ऊर्जा, चिकित्सा, औद्योगिक विकास, कृषि, नगरीय विकास, ग्रामीण विकास एवं रोजगार आदि क्षेत्रों को लेकर सिरोही जिले से संबंधित कार्यो से गेहलोत को अवगत करवाया।
गेहलोत ने इस संबंध में संबंधित विभागीय प्रमुख सचिवों को निर्देश प्रदान किये। लोढा ने गेहलोत को सिरोही जिले के दौरे का निमंत्रण दिया जिसे उन्होेंने स्वीकार कर लिया और अगले वर्श 2019 में सुविधानुसार सिरोही जिले के दौरे का कार्यक्रम बनायेंगें।
लोढ़ा ने प्रमुख वित्त सचिव निरंजन आर्य से सचिवालय से मुलाकात की और उन्हें सिरोही जिले के संबंध में अपेक्षित कार्य से अवगत करवाया।
लोढ़ा ने रिको के अध्यक्ष एवम् मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से भी मुलाकात की और सिरोही तहसील के जावाल में रिको का औद्योगिक क्षेत्र स्वीकृत करने का आग्रह किया।