Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mla lodha meets state chief seceratery for farmers problem - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur सरकार को लौटाए किसानों के 70 करोड़ के लिए सीएस से मिले विधायक संयम लोढ़ा

सरकार को लौटाए किसानों के 70 करोड़ के लिए सीएस से मिले विधायक संयम लोढ़ा

0
सरकार को लौटाए किसानों के 70 करोड़ के लिए सीएस से मिले विधायक संयम लोढ़ा
t;iqj esa eq[; lfpo ls feyrs fljksgh fo/kk;d la;e yks<+kA
जयपुर में मुख्य सचिव से मिलते सिरोही विधायक संयम लोढ़ा।
जयपुर में मुख्य सचिव से मिलते सिरोही विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-जयपुर/सिरोही। प्रशासनिक ढिलाई और कमजोर मोनिटरिंग की वजह से जिले के किसानों की सब्सिडी की 70 करोड़ रुपये बिना बांटे राज्य सरकार को लौटा दिए गए। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने इस राशि को फिर से जारी करने के लिए जयपुर में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव देवेन्द्र भूशण गुप्ता से सचिवालय में मुलाकात की। उन्होंने उन्हे सिरोही जिले से संबंधित कार्यो से अवगत करवाया।

लोढा ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि सिरोही जिले के किसानो को आदान अनुदान के रूप में देय राशि प्रदान करने के लिए 106 करोड रूपये प्राप्त हुए थे। लेकिन, सिरोही के जिला प्रशासन ने गत 9 माह में मात्र 17 करोड रुपये वितरित किये और 19 करोड रुपये का भुगतान प्रक्रियाधीन है। सिरोही के जिला प्रशासन ने 70 करोड रुपये वापस सरकार को भेज दिये। चुनाव के दौरान सभी गांवो मे किसानों ने आदान अनुदान के पैसे नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी प्रकट की थी। उन्होंने गुप्ता से सिरोही जिले के प्रत्येक किसान को आदान अनुदान की देय राशि का भुगतान देना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
मुख्य सचिव देवेन्द्र भूषण गुप्ता ने सिरोही जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल को फोन पर निर्देश दिये कि वह पंचायत समिति स्तर पर शिविर लगाकर किसानो के प्रकरण पूरी तरह तैयार करके और उन्हंे आदान-अनुदान की देय राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह राशि हर हालत में 31 मार्च से पूर्व समस्त किसानो को दिए जाने को कहा।
-बत्तीसा नाला की डीपीआर भी नहीं पहुंची
लोढ़ा ने मुख्य सचिव को सिरोही शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए बत्तीसा नाले की पीएचईडी की डीपीआर नहीं पहुंचने की जानकारी भी दी। इस पर गुप्ता ने जिला कलेक्टर को यह भी बत्तीसा नाला सिरोही पेयजल योजना की लम्बित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तुरन्त राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। गुप्ता ने इस पर आश्चर्य प्रकट किया कि वे जब प्रमुख वित्त सचिव थे तब बत्तीसा नाला सिरोही पेयजल परियोजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। इतना समय बीत जाने के बाद अभी तक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर नही भेजी गई है।
-सिरोही की पेयजल समस्या के लिए यह दिए निर्देश
गुप्ता ने सिरोही नगर की पेयजल समस्या निवारण के लिए नये कुओं के बिजली कनेक्शन में आ रही बाधा को तुरन्त दूर करवाकर पेयजल आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिये। गुप्ता ने उन्हे जिन कृषि कनेक्शनो के मांग पत्र बिजली कम्पनी में जमा करवा दिये है उन्हें कनेक्शन प्रदान करने में गति लाने के भी निर्देश दिये। लोढा ने गुलाबगंज-माउण्ट आबू सडक निर्माण की ओर भी मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ठ किया।