Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mla lodha shows his condemned playing Don song during procession - Sabguru News
होम Breaking विधायक संयम लोढ़ा को ‘डॉन’ पसंद नहीं

विधायक संयम लोढ़ा को ‘डॉन’ पसंद नहीं

0
विधायक संयम लोढ़ा को ‘डॉन’ पसंद नहीं
सिरोही में विजय जुलूस में गाना बदलने के लिए कहते विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही में विजय जुलूस में गाना बदलने के लिए कहते विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही में विजय जुलूस में गाना बदलने के लिए कहते विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को ‘डॉन’ पसंद नहीं है। ये उन्होंने आज कांग्रेस के विजय जुलूस में जाहिर भी कर दिया। और हो भी क्यों? लोकतंत्र से गुंडातंत्र का आखिर क्या लेनादेना? इसलिए जैसे ही जुलूस में ‘डॉन’ आया लोढ़ा ने तुरंत उसे रवानगी दे दी।

सिरोही नगर परिषद में कांग्रेस के सभापति प्रत्याशी मनु मेवाड़ा विजयी घोषित हुए। शिवगंज में अल्पमत में होने के बाद भी कांग्रेस ने 21-14 से अपने सभापति वजिंगराम घांची को जितवा दिया। जीतने के बाद सिरोही में विजय जुलूस निकाला गया। डीजे आया। डीजे के साथ उत्साही युवा भी और डीजे की धुन पर थिरकते कुछ अधेड़ भी। शुरू से ही इसमें चुनाव के दौरान बने संयम लोढ़ा के गीत बजते रहे।

जैसे ही जुलूस शुरू हुआ कुछ उत्साही युवाओं ने इस पर ‘अरे दीवानों मुझे पहचानो कहां से आया मै हूं डॉन…’ गीत बजा दिया। इस गीत पर नव निर्वाचित सभापति मनु मेवाड़ा और कोंग्रेस के समर्थकों को नृत्य भी शुरू हो गया। गाना बजते ही अपनी छवि को लेकर विशेष सजग संयम लोढ़ा की भृकुटी तनी।

उन्होंने बाबू खान को बुलवाकर तुरंत अपनी आपत्ति जताई और तुरंत उन्हें गाना बदलवाने को भेजा। गाना बदला। बाबू खान बाद में वो खुद ही डीजे की कमान अपने हाथ में लेकर चले ताकि इस तरह का कोई गाना नहीं बज पाए।
-ये क्लब नहीं परिषद है
नव नियुक्त सभापति मनु मेवाड़ा और उनके उत्साही समर्थकों को यह समझना होगा कि अब वो पब्लिक डोमेन में हैं। वे अब चार दीवारी में चयनित सदस्यों के क्ल्ब में नहीं बल्कि जनता के लिए सजे सार्वजनिक परिषद का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके समर्थकों को भी उनकी, उनकी पार्टी और उनसे जुड़े लोगों की छवि को ध्यान में रखते हुए भावी व्यवहार सुनिश्चित करना होगा।
-पार्षदों से ज्यादा इष्ट-मित्र
जुलूस में सबसे आगे की गाड़ी विधायक संयम लोढ़ा और नव निर्वाचित सभापति मनु मेवाड़ा के लिए रखी गई। जगह कम नहीं पड़ जाए इसलिए किसी दूसरे के चढने से पहले कांग्रेस के वरिष्ट पार्षद जितेन्द्र सिंघी इस पर चढ़ गए। बाद में मनु मेवाड़ा और लोढ़ा भी आए। इनके साथ दूसरे लोग भी चढ़ गए। इस पर विधायक संयम लोढ़ा ने गाड़ी में शिवगंज सभापति और पार्षदों को बैठाने का अनुरोध किया तब जाकर पार्षद इस पर चढ़ सके।

कांग्रेस के जुलूस में जीप में से खुदको गिरने से बचाते कार्यकर्ता।
कांग्रेस के जुलूस में जीप में से खुदको गिरने से बचाते कार्यकर्ता।

-उत्साह में बच गया हादसा
जुलूस में महिला पार्षदों की जीप के आगे एक गाड़ी और थी। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कुछ पार्षद बैठे थे। जुलुस निकला तो यह जीप भी शुरू हुई। एकाएक जीप ने स्पीड अप की तो इसमें पीछे सवार लोग पलटने लगे जैसे तैसे इन लोगों ने खुदको किनारों पर लटककर गिरने से बचाया।