अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर पैदल मार्च कर रहे विधायक शंकर सिंह रावत करीब 75 किलोमीटर का सफर तय करते हुए आज किशनगढ़ पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
विधायक रावत ब्यावर को जिला बनाने सहित तेरह सूत्रीय मांग को लेकर ब्यावर से जयपुर के लिए पैदल मार्च पर निकले हैं। वह ब्यावर के बाद खरवा, मांगलियावास से अजमेर आदर्श नगर बाईपास होते हुए गेगल के रास्ते किशनगढ़ पहुंचे। शनिवार को वह जयपुर की ओर बढ़ेंगे।
उनके साथ सभापति नरेश कनोजिया, पार्षद कुलदीप बोहरा, सरपंच दुष्यंत सिंह, पूर्व उप सभापति जय सिंह राजपुरोहित सहित करीब 100 कार्यकर्ता साथ चल रहे हैं। रावत जयपुर पहुंचकर विधानसभा के बाहर धरना देंगे, मुख्यमंत्री से भी संपर्क करके उन्हें वर्षों से लंबित ब्यावर को जिला बनाने की मांग करेंगे।
पद यात्रा के तीसरे दिन आज किशनगढ़ भाजपा प्रत्याशी रहे विकास चौधरी एवं हिन्दू क्रांति सेना भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन बंग, जयराम मालाकार आदि कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाकों के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। करतार जाट, महेंद्र सिंह, छात्र नेता मनीष टेलर, गोपी सुरसुरा, अंकुश शर्मा ने स्वागत किया।