अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी तथा विधायक अजमेर दक्षिण अनिता भदेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने कलक्टर को ज्ञापन देकर अपने क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में उन्होंने जलदाय विभाग पर पेयजल समस्याओं के समाधान में उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि शीघ्र सुधार नहीं होने की स्थिति में तीव्र जनआन्दोलन किया जाएगा।
उन्होंने राज्य सरकार पर भी गंभीर जल संकट की समस्या से जूझ रहे अजमेरवासियों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर में बीसलपुर का अतिरिक्त पानी लाने के लिए आचार संहिता के दौरान भी 288 करोड़ मंजूर किए गए लेकिन अजमेर में व्याप्त पेयजल संकट से निपटने के लिए विभाग द्वारा तैयार कन्टिनजेन्सी प्लान के लिए 60 करोड़ की राशि अभी तक मंजूर नहीं की गई है।
ज्ञापन में क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने के लिए मांग की गई कि अन्तिम छोर व ऊंचाई वाले स्थानों के साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र में 72 घण्टे के अन्तराल से नियमित व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा खराब हेण्डपम्पों को तत्काल सुधारे जाने के साथ ही आवश्यकतानुसार नए हेण्डपम्प खुदवाए जाएं तथा टेंकरों से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी मांग रखी कि पेयजल संकट की स्थिति में जलदाय विभाग द्वारा तैयार कन्टिनजेन्सी योजना हेतु बजट आंवटन कराकर कुएं, बावड़ियों की सफाई व ट्यूबवेल, हेण्डपम्प आदि खुदवाकर क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को 72 घण्टे व इससे अधिक समय के अन्तराल पर पीने योग्य पर्याप्त पानी भी नहीं मिलने से आमजन में व्याप्त भारी रोष का उल्लेख करते हुए बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी जनता को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है परन्तु इसके उपरान्त भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।
जलदाय विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए बताया कि खराब हेण्डपम्प की शिकायतों को अनसुना किया जा रहा है तथा 10-15 दिवस में भी हेण्डपम्प नहीं सुधारे जा रहे है। यहां तक की विभाग के पास हेण्डपम्प सुधारने के लिए पर्याप्त टीम व संसाधनों का भी अभाव है।
इसके साथ ही राज्य सरकार व जलदाय विभाग पर यह भी आरोप लगाया कि बीसलपुर बांध में पानी की कमी की जानकारी बहुत पहले से होने के बाद भी अजमेर की पेयजल व्यवस्था के लिए कोई योजना बनाकर आवश्यक प्रबंध नहीं किए गए। समय रहते सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठा लिए जाते तो पेयजल व्यवस्था की स्थिति आज इतनी खराब नहीं होती।
अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया कि वैशालीनगर, पंचशील, माकड़वाली रोड, हरिभाउ उपाध्याय नगर, महाराणा प्रताप नगर, फायसागर रोड स्थित विभिन्न काॅलोनियां, नागफणी, श्यामनगर, रातीडांग, अलखनन्दा काॅलोनी सहित ऐसे क्षेत्र जो कि अन्तिम छोर पर स्थित है वहां पर बहुत कम मात्रा में पेयजल आपूर्ति की समस्या है।
इसके अतिरिक्त शहर के अन्दरूनी क्षेत्रों में भी हेण्डपम्पों के खराब होने व पेयजल आपूर्ति पयाप्त नहीं होने की समस्या है। साथ ही ग्राम हाथीखेड़ा, काजीपुरा, अजयसर, खरेखड़ी, लोहागल, माकड़वाली में भी पर्याप्त पेयजलापूर्ति कराए जाने की मांग की।
इसी प्रकार अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में अजयनगर, जागृति नगर स्थित पानी की टंकी को शीघ्र चालु करवाने व अजयनगर क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचने वाले क्षेत्रों का सर्वे कराकर पानी की टंकी रख मोटर लगाए जाने की मांग की।
गुलाबबाड़ी स्थित मिस्त्री मोहल्ला में नवनिर्मित उच्च जलाशय को शीघ्र प्रारम्भ किए जाने व आदर्श नगर स्थित केसरी काॅलोनी, इन्द्रप्रस्थ नगर में स्वीकृत पाईप लाइन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने व क्षेत्र में गन्दे पानी की सप्लाई को चेक कराने की मांग भी रखी गई साथ ही जेपी नगर, डबल स्टोरी मदार में पानी की सप्लाई समय पर दिये जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में उप महापौर सम्पत सांखला, पार्षद रमेश सोनी, नीरज जैन, मोहन लालवानी, जेके शर्मा, भवानी सिंह जैदिया, अनिश मोयल, बीना टांक, दीपेन्द्र लालवानी, उर्मिला गढ़वाल, महेन्द्र जादम, चन्द्रेश सांखला, भारती श्रीवास्तव, पिंकी गुर्जर, अनिल नरवाल, रेखा शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड़, नीतू मिश्रा, केके त्रिपाठी, धर्मेन्द्र शर्मा, धर्मपाल जाटव, प्रकाश मेहरा, सुखदेव सिंह रावत एवं राजकुमार ललवानी, गौरव टांक, राजू कुमावत, रचित कच्छावा, अरूण शर्मा, दीपक शर्मा आदि थे।