औरंगाबाद। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के 54वें जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को मनसे ने महंगाई से राहत पाने के लिए लोगों को 54 रुपए प्रति लीटर की दर से सीमित समय में पेट्रोल उपलब्ध कराया है।
शहर में सस्ते दर पर पेट्रोल फैलने की खबर के बाद लोग पेट्रोल पंप की ओर बढ़े और क्रांति चौक पेट्रोल पंप के सामने करीब एक किमी लंबी कतारें देखी गई।
मनसे के नेता सुमित खंबेकर ने कहा हालांकि पार्टी ने केवल सुबह आठ से नौ बजे के बीच पेट्रोल उपलब्ध कराया और दरों का अंतर मनसे द्वारा वहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम कम कर ग्राहकों को राहत दी है लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक पेट्रोल के दाम कम नहीं किए हैं। इसलिए हमारी पार्टी ने लोगों को कुछ राहत देने के लिए कम दरों पर पेट्रोल उपलब्ध कराने का फैसला किया था।