Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
MNS chief Raj Thackeray and BJP good relation begins again - Sabguru News
होम India मनसे प्रमुख राज ठाकरे और भाजपा की दोस्ती फिर शुरू

मनसे प्रमुख राज ठाकरे और भाजपा की दोस्ती फिर शुरू

0
मनसे प्रमुख राज ठाकरे और भाजपा की दोस्ती फिर शुरू
MNS chief Raj Thackeray and BJP friendship begins again
MNS chief Raj Thackeray and BJP friendship begins again
MNS chief Raj Thackeray and BJP friendship begins again

महाराष्ट्र। अभी कुछ समय पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिलाफत करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अब भाजपा की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। महाराष्ट्र की राजनीति में कई वर्षों से अलग-थलग पड़ते जा रहे राज ठाकरे केंद्र सरकार की नीतियों की खुलकर सराहना कर रहे हैं। उनकी पार्टी मनसे का राज्य में लगातार घटता जनाधार भी उनके लिए सिरदर्द बन चुका था। राज ठाकरे को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाना नागवार गुजरा है।

राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद अटकलें शुरू थीं

राज ठाकरे की पिछले दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद ही सत्ता के गलियारों में अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि मनसे प्रमुख भाजपा से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं। 23 जनवरी गुरुवार को शिवसेना के संस्थापक रहे दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का झंडा भगवा कर लिया है। अपनी पार्टी भगवा झंडा करने का उद्देश्य मनसे प्रमुख का साफ तौर पर इशारा करता है कि अब वे भी भाजपा की तरह ‘हिंदूवादी विचारधारा’ पर ही राजनीति करेंगे।

Citizenship amendment law

दूसरी ओर राज ठाकरे ने मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन कानून का भी जमकर समर्थन किया है। अब मनसे प्रमुख सीएए के विरोधियों को भी देश और महाराष्ट्र से खदेड़ने में जुट गए हैं। राज ठाकरे के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी को भी महाराष्ट्र में एक मजबूत साथी मिल गया है।

केंद्र सरकार के नागरिकता कानून के समर्थन में उतरे राज ठाकरे

मनसे प्रमुख अपने तेजतर्रार रूप में एक बार फिर लौट आए हैं। राज ठाकरे ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया और कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के घुसपैठियों को बाहर फेंक देना चाहिए। बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर पार्टी के झंडे के रंग को भगवा में बदलने वाले राज ठाकरे ने मुंबई में कहा कि भगवा झंडा साल 2006 से मेरे दिल में था।

हमारे डीएनए में भगवा है। मैं मराठी हूं और एक हिंदू हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान भी अपने हैं। उन्होंने इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया। मनसे प्रमुख ने कहा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के घुसपैठियों को देश से बाहर फेंक देना चाहिए।

शिवसेना समेत महाराष्ट्र सरकार पर बोला हमला

महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन कर सरकार बनाने पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने अपनी विचारधारा को खत्म करके यह समझौता किया है। राज ठाकरे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे कार्यों की हमेशा प्रशंसा की है। लेकिन कुछ यार ऐसे भी थे जो मुझे किन सरकार के पसंद नहीं आए उसकी मैंने आलोचना भी की थी।

वहीं महाराष्ट्र सरकार पर उन्होंने कहा कि मैं रंग बदलने वाली सरकारों के साथ नहीं जाता। राज ठाकरे का निशाना शिवसेना की तरफ था जिसने कुछ माह पहले कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई है। राज ठाकरे ने यह भी कहा कि जिन दलों ने सीएए के खिलाफ मोर्चा खोला है, उनकी पार्टी मनसे उनके खिलाफ मोर्चा खोलेगी। सीएए के बारे में उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से अवैध ढंग से आए हैं, उन्हें क्यों शरण दी जानी चाहिए।

13 साल के बाद अपनी पार्टी मनसे का किया नवीनीकरण

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का 13 साल बाद एक बार फिर नवीनीकरण किया है। राज ठाकरे ने अपनी पार्टी काे नए झंडे, चिन्ह और नई विचारधारा के साथ शुरुआत की। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी के नए झंडे का अनावरण किया, जो गहरे भगवा रंग का है। इसके साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के शासन की मुद्रा को चिन्ह के तौर पर जारी किया गया। अगले माह 9 फरवरी को राज ठाकरे मुंबई में एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालने का रहेगा।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार