अजमेर। राजस्थान में अजमेर की रामगंज थानापुलिस में दर्ज प्रकरण में आज मॉब लीचिंग की घटना का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ व्यक्ति मुस्लिम फकीरों के साथ मारपीट कर उन्हें पाकिस्तान जाने की धमकी देते दिखाई दे रहे।
इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मारपीट के शिकार मुस्लिम फकीरों को तलाशा। पहले उनके मूल स्थान कानपुर (उत्तरप्रदेश) पुलिस टीम गई लेकिन यह लोग वोडासा (गुजरात) से दस्तयाब किए गए।
इसी क्रम में पुलिस ने आज मुख्य आरोपी ललित शर्मा (40) चंद्रवरदाई कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की तलाश है। इस मामले में अन्य धाराओं के अलावा मॉब लिचींग अधिनियम 2019 की धारा भी जोड़ी गई है। इससे पहले वोडासा से दस्तयाब किए गए मारपीट के शिकार फकीरों की आज न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए गए।
उल्लेखनीय है कि प्रकरण और वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने उक्त मुख्य आरोपी सहित उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर अतिरिक्त जिलाधीश (शहर) के न्यायालय में पेश किया था जहां से जमानत मिल गई थी।