Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग, दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कठोर कार्रवाई : HJS - Sabguru News
होम Headlines पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग, दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कठोर कार्रवाई : HJS

पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग, दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कठोर कार्रवाई : HJS

0
पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग, दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कठोर कार्रवाई : HJS

मुंबई। पालघर में हिंसक भीड ने पुलिसकर्मियों के सामने ही अमानुषिक मारपीट कर श्री पंच दशनाम जुना अखाडा के संत कल्‍पवृक्षगिरी महाराज एवं सुशीलगिरी महाराज साथ ही उनके ड्राइवर की निर्मम हत्‍या कर दी।

हिन्‍दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना के सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा ही उन वयोवृद्ध संतों को हिंसक भीड के हाथों सौंपने और पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी निर्मम हत्‍या किए जाने का भीषण सत्‍य उजागर हुआ है। जिन पर जनता की सुरक्षा का दायित्‍व है, वे पुलिसकर्मी ही यदि हत्‍या करने वालों की सहायता करते हों, तो अब जनता किसके भरोसे रहेगी?

इससे पहले भी ठाणे के पुलिसकर्मियों द्वारा एक हिन्‍दुत्‍वनिष्‍ठ को उसके घर से उठाकर मंत्री के बंगले पर ले जाना और वहां उसके साथ अमानुषिक मारपीट होने की घटना सामने आई थी। तुकाराम ओंबळे जैसे पुलिसकर्मी के बलिदान से बढा महाराष्‍ट्र पुलिस बल का गौरव ऐसी घटनाओं से कलंकित होकर पतन की ओर जा रहा है। ये घटनाएं संतों की भूमि कहलाने वाले महाराष्‍ट्र को कलंकित कर रही हैं।

बार-बार हिन्‍दुओं को लक्ष्य बनाने वाली ऐसी हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की आवश्‍यकता है। पालघर के प्रकरण में उच्‍चस्‍तरीय जांच कर दोषी हिंसक भीड सहित संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी धारा 302 के अंतर्गत प्राथमिकी प्रविष्‍ट की जानी चाहिए, साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग की सेवा से हटाया जाए, यह हमारी मांग है।

सरकार को इस संदर्भ में जनता के सामने सच्‍चाई रखनी चाहिए। लॉकडाऊन में यातायात बंदी के समय पालघर में रात के समय सैकडों लोगों की हिंसक भीड लाठियों के साथ बाहर आती है और संतों द्वारा पुलिसकर्मियों से संरक्षण की गुहार लगाने के पश्‍चात भी यह भीड उनकी निर्मम हत्‍या कर देती है, यह स्‍ंतभित करनेवाला दृश्‍य है। श्री पंच दशनाम जुना आखाडा देश के 13 अखाडों में से सबसे बडा अखाडा है। इस कारण देशभर में रोष व्‍यक्‍त किया जा रहा है। इसलिए सरकार इस प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करे, यह हमारी मांग है।

पालघर मॉब लिंचिंग मामले में गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

पालघर मॉब लिंचिंग में वामपंथियों की संलिप्तता की हो उच्च स्तरीय जांच: विहिप