Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उदयपुर के सराड़ा में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए और निलंबित - Sabguru News
होम Rajasthan उदयपुर के सराड़ा में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए और निलंबित

उदयपुर के सराड़ा में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए और निलंबित

0
उदयपुर के सराड़ा में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए और निलंबित

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले के आदेशानुसार जिले के सराड़ा उपखण्ड क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूर्व में मंगलवार को निलंबित की गई इंटरनेट सेवा को जिला मजिस्ट्रेट(कलक्टर) की सिफारिश पर आज अगले 24 घंटे तक और निलंबित किया गया है। इस आदेश के तहत लीज लाइन को मुक्त रखा गया है।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि सराड़ा उपखण्ड के केजड़ गांव में एक जून को रात्रि 11.30 बजे मछली का जाल बिछाने को लेकर दो समुदाय के लोगों के मध्य झगड़ा होने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने की स्थिति उत्पन्न हुई है।

जिसमें इंटरनेट के प्रयोग से लोकशांति भंग होने और कानून व्यवस्था व सामाजिक सद्भाव प्रतिकूल रूप से बाधित होने की आशंका उत्पन्न होने की संभावना और जिला मजिस्ट्रेट की सिफारिश को देखते हुए यह इंटरनेट सेवा (लीज लाईन को छोड़कर) अब बुधवार सुबह 10 बजे से आगामी 24 घंटे के तक निलंबित रहेगी।