अजमेर। राजस्थान में अजमेर के केंद्रीय कारागृह में बंद विचाराधीन कैदियों के पास से मोबाइल, सिम एवं चार्जर बरामद हुआ है।
अजमेर कारागृह अधीक्षक की ओर से सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई शिकायत के बाद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जेल में निषेध सामग्री उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
थाने के हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह ने बताया कि कारागृह से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जेल के वार्ड बारह की सेल संख्या पांच से मोबाइल, सिम एवं चार्जर बंदियों के बिस्तर के नीचे से तलाशी के दौरान बरामद किए गए। जिनके पास से ये सामग्री मिली है उनमें बंदी कुलदीप उर्फ केडी, सुनील तथा हीरालाल शामिल है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।