नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शनों को देखते हुए कुछ इलाकों में कई घंटों तक मोबाइल सेवाएं निलंबित रहीं।
दिल्ली पुलिस के विशेष शाखा के उपायुक्त पी एस कुशवाह की तरफ से सीएए के विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडा-आइडिया, बीएसएनएल और एमटीएनएल को राजधानी के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवाएं निलंबित करने के लिए कहा गया था। मोबाइल कंपनियों इसके बाद इंटरनेट, एसएमएस और वाइस काल सेवाओं को निलंबित कर दिया।
मोबाइल सेवाएं राजधानी के जिन क्षेत्रों में पूरी तरह निलंबित की गई थीं उनमें उत्तर और मध्य जिले का पुरानी दिल्ली का इलाका, मंडी हाउस, उत्तर-पूर्वी दिल्ली का जाफराबाद, मुस्तफाबाद और सीलमपुर, जामिया नगर और शाहीनबाग तथा बवाना आदि शामिल थे।
पुलिस ने सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक मोबाइल सेवाएं निलंबित करने के लिए कहा था। मोबाइल सेवाएं निलंबित होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेवाएं निलंबित होने पर उपभोक्ताओं ने जब संबंधित कपनियों ने जानना चाहता तो इन्होंने ट्विटर पर ग्राहकों को दिए जवाब में बताया कि उन्हें जैसे ही सेवाएं शुरू करने के लिए आदेश मिलेगा, प्रभावित क्षेत्रों में इन्हें बहाल कर दिया जायेगा।