सिरोही। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के जनसेवा के सफलतम सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा केन्द्रीय और प्रदेश इकाई की ओर से सेवा ही संगठन अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत सभी 17 मंडलों में आयोजित होने वाले जनसेवा के कार्यक्रमों को लेकर जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित की अध्यक्षता में सभी 17 मंडल अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक बुधवार व गुरुवार को आयोजित हुई।
भाजपा जिलाध्यक्ष पुरोहित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को आगामी 30 मई को दो साल साथ ही मोदी सरकार को केन्द्र में सात साल पूरे हो रहे हैं।
सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनसेवा के कोविड 19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देशभर में 28 मई से 30 मई तक चलने वाले इस अभियान को लेकर 17 मंडलों की वर्चुअल बैठक बुधवार व गुरुवार को आयोजित की गई।
कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में सिरोही जिले में किए गए सेवा कार्यों को सराहा गया, सेवा कार्यक्रमों के साथ केन्द्र सरकार की उपलब्धियों से जन जन को अवगत करने का संकल्प लिया गया।
पुरोहित ने कहा कि 1 जून से 6 जून 2021 के बीच मण्डल स्तर पर बूथ संयोजकों, शक्ति केन्द्र संयोजकों, मण्डल पदाधिकारियों तथा मण्डल के सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिसमें कम से कम 50-60 लोग जुड़े ऐसी 50 मिनट की वर्चुअल वीडियो मीटिंग आयोजित कराएं। जिसमें देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाली मोदी सरकार के विविध जनहित कार्यों पर 30-35 मिनट दो-तीन मुख्य वक्ता बताएं तथा अंतिम 15-20 मिनट में सभी कार्यकर्ताओं के संक्षिप्त में विचार जाने।
जिला संगठन प्रभारी मदन राठौर ने मोदी सरकार की उपलब्धि बताई और कहा कि कोविड संक्रमण में पिछली बार और इस दौरान भी बेहतरीन कार्य किया गया है, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर आमजन को भ्रमित कर रहे हैं।
प्रदेश में गहलोत सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए बिना सोचे समझे आरोप लगाने काम कर रही है। पीएम केयर फंड से मिले 1900 वेंटिलेटर अधिकांश का उपयोग नहीं कर पाई। ऐसे में जिन लोगों ने वेंटिलेटर के कारण दम तोड़ा उनकी मृत्यु की दोषी कांग्रेस सरकार है। उन्होंने मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सभी मंडलों में सेवा के अभियान चलाने का आव्हान किया।
सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि सिरोही जिले में संक्रमण की खतरनाक लहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य कर आमजन तक राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अब कुछ समय बाद अनलॉक की स्थिति आने वाली है। ऐसे में हमें जो लोग इस संक्रमण के दौरान अधिक प्रभावित हुए उनके लिए कुछ करना चाहिए। सांसद ने मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाया और कहा कि दूसरे कार्यकाल में भी मोदी सरकार ने इतिहास रचा है, ऐसे निर्णय किए जो वर्षो से लम्बित थे।
जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल ने सभी मंडल अध्यक्षों की ओर से किए गए कार्यों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत एवम बैठक का संचालन किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि वर्चुअल मीटिंग में आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया एवं रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने भी संबोधित किया।
वर्चुअल मींटिंग में जिला महामंत्री जय सिंह राव, दुर्गा राम गरासिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, माणक प्रजापति, नारायणसिंह देवड़ा, नरपतसिंह देवडा, गणेश राजपुरोहित, हीदा राम माली, महावीर यति, टेकचंद भम्बानी, रूपाराम देवासी, रोहित रावल, लीलाराम प्रजापत, अनिल अग्रवाल, भारमाराम गरासिया, रमेश चौधरी, लक्ष्मण कोली, दिनेश खंडेलवाल, भूपेंद्र सांभरिया, आईटी जिला संयोजक विनोद रावल, संजय सिंह पीथापूरा, नगर उपाध्यक्ष दिनेश मीणा उपस्थित रहे।
प्रकाश पटेल, वेनाराम प्रजापत महामंत्री कुंदनमल राठी, मुकेश प्रजापत, राकेश सोनी, कोषाध्यक्ष नैनमल जैन, ग्रामीण मंडल महामंत्री ललित देवासी, मोतीलाल मीणा, राजेश गुलाबवानी, महामंत्री अमृतलाल अग्रवाल, पार्षद गोपाल माली, गीता राजपुरोहित, मोहन माली, मीनाक्षी, भरत परिहार, हिरल कुमारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इस्माइल खान, मूलाराम प्रजापत वरिष्ठ कार्यकर्ता गंगाराम गोयल, लक्ष्मीनारायण गहलोत, जैसा राम माली, प्रताप माली, जवेरचंद सोनी, जुंझाराम देवासी, भरत छीपा, हार्दिक देवासी, रतन गरासिया, छोटेलाल सुथार, वचनाराम सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर सिरोही युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान