Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Modi accused Congress of spoiling image - प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर उनकी छवि खराब करने को आरोप लगाया - Sabguru News
होम Headlines प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर उनकी छवि खराब करने को आरोप लगाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर उनकी छवि खराब करने को आरोप लगाया

0
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर उनकी छवि खराब करने को आरोप लगाया
Modi accused Congress of spoiling image
Modi accused Congress of spoiling image
Modi accused Congress of spoiling image

प्रतापगढ़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर उनकी छवि खराब करने को आरोप लगाते हुये कहा “न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।”

मोदी ने जीआइसी ग्राउंड शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा नामदार ने मेरी छवि खराब करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे। नामदार के पिता का जीवन भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में समाप्त हुआ। यह लोग देश में अस्थिर और मजबूर सरकार बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा ‘नामदार सुन लो यह मोदी सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ। यह मोदी राजपरिवार में पैदा नहीं हुआ। यह मोदी भारत मां की धूल फांक कर बड़ा हुआ है। यह मोदी पांच दशक तक बिना रुके, बिना थके एक निष्ठ, एक लक्ष्य सिर पर सिर्फ भारत माता के लिए जिया और तपा है। पांच मिनट के इंटरव्यू से पांच दशक की मोदी की तपस्या को तुम धूल में नहीं मिला सकते। आपके पिताजी को आपके रागदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर-1 के जैसे उनका जीवन समाप्त हो गया। यह देश गलतियां माफ करता है। लेकिन धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।’

मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी(सपा) ने बहिन जी को धोखे में रखा और गठबंधन कर बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती का फायदा उठा लिया। यह बात उन्हें भी समझ नहीं आ रही। यह वंशवादी लोग ऐसे हैं जिनका झूठ कभी न कभी सामने आ ही जाता है। इसके लिए सबूत खोजने की जरूरत नहीं पड़ती।

उन्होंने कहा कि जो पार्टी पहले चरण के मतदान से खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही है, वो मानने लगी है कि हम उत्तर प्रदेश में सिर्फ वोट काटने के लिए लड़ रहे हैं। हम वोटकटुआ हैं। कांग्रेस का कितना पतन हो चुका है यह इसका जीता जागता सबूत है। वोट काटना, देश तोड़ना, कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना यही कांग्रेस है।

मोदी ने कहा कि चार चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की जनता ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं। उत्तर प्रदेश की जनता का मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद। उत्तर प्रदेश का जितना धन्यवाद करूँ उतना कम है।आपका यह प्यार यह आशीर्वाद मुझे गदगद कर देता है मैं आपका हृदय से आभारी हूं। सपा ने बहन जी को ऐसा धोखा दिया है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा ”कल तक कांग्रेस के नामदार कहते थे कि मोदी के प्रभाव डरते हैं। अब वो खुलकर कहने लगे हैं कि वो मोदी से तब तक नहीं जीत सकते जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगा सकते। उत्तर प्रदेश के साथियों को अब समझ आ रहा होगा कि पिछले तीन सालों से जो झूठ पर झूठ बोला जा रहा है। रोज मोदी पर कीचड़ उछाला जाता है उसका मकसद क्या है। यह उन्होंने खुद इंटरव्यू में स्वीकार कर लिया।

उन्होंने एक झूठ का पुलिंदा बना दिया और राफेल नाम दिया। उन्होंने अपने सारे दरबारियों, पूरे इकोसिस्टम को इसी काम में लगाया है। कल ही नामदार ने फिर स्वीकार किया है कि मोदी के खिलाफ पूरे अभियान का लक्ष्य सिर्फ एक ही है। और वो है मोदी की छवि खराब करना।” मोदी ने कहा कि महामिलावटी पंजा देश के लिये खतरनाक है । जब जब सत्ता में आया है देश काे नुकशान भुगतना पड़ा है। महामिलावटी पंजे में पहला भष्ट्राचार, दूसरा अस्थिरता, तीसरा जातिवाद, चाैथा वंशवाद तथा पांचवा कुशासन शामिल है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार किसानों की जमीन को ट्रस्ट के नाम पर कब्जा करते हैं और फिर उसको हड़प लेते हैं। किसानों से जमीन लेते हैं फैक्ट्री के नाम पर उस पर अपने लिए नोटों की खेती करते हैं। अमेठी में तो यही हुआ था। बसपा वालों ने तो ताजमहल तक का सौदा कर दिया और वहीं, सपा वालों ने तो नल की टोंटियों तक को भी नहीं छोड़ा।”

उन्होंने कहा कि सपा ने गठबंधन के बहाने बहिन मायावती का तो फायदा उठा लिया। अब बहिन जी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है। अब बहन जी खुले आम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को मजबूत भारत के लिए, मजबूत सरकार के अपने संकल्प पर अडिग रहना है। मजबूर और अवसरवाद की इस महामिलावट का पंजा बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा “आज सुबह ही में पढ़ रहा था कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब नामदार के एक बिजनेस पार्टनर को कैसे रक्षा सौदों में शामिल किया गया था। सरकार भी अपनी, दोस्त भी अपना और रक्षा सौदा भी बड़ा यानी नामदार के लिए मलाई का पूरा इंतजाम था।

उन्होंने कहा कि देश 21वें सदी में जिस पड़ाव पर है, दुनिया में जिस तरह के बदलाव हो रहे हैं, उसमें भारत का मजबूत होना जरूरी है। वरना महामिलावट वालों का इतिहास जिस तरह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का रहा है, ये लोग देश के भविष्य को भी बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

मोदी ने कहा कि हमने आतंकवाद को सीमा के एक बहुत छोटे हिस्से तक समेट दिया है। ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि हम आतंक पर देश के भीतर और सीमापार दोनों जगह सीधा प्रहार कर रहे हैं। वोट के लिए हम किसी आतंकी की जात, पंथ नहीं देख रहे।

मोदी ने कहा इन दलों के नेताओं को भ्रष्टाचार के किसी सवाल पर हमेशा कहते हैं कि जांच कर लो। मैं आपको बताता हूं कि इनको 20-20 नोटिस अलग-अलग विभागों ने भेजे हैं, ना ये आते हैं और ना ही इनके वकील आते हैं। इनका मकसद होता है कि अगली सरकार आने तक इस मुद्दे को लटकाए रहो, फिर हम निपट लेंगे। मीडिया के सामने झूठ बोलते हैं कि हम जांच के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि बसपा के शासनकाल में ना ऐंबुलेंस सुरक्षित थी और ना ही ताज महल। बसपा शासन में ताज महल के सौदे होते थे। सपा के शासनकाल में तो बालू-मौरंग के साथ घरों की टोंटी भी नहीं छोड़ी। महामिलावटी सत्ता में आएंगे, तो यही खतरे होंगे।

मोदी ने कहा, ‘आखिरी बार जब थर्ड फ्रंट की सरकार बनी थी तो दो साल भी नहीं चल पाई थी। इस अवधि में दो बार प्रधानमंत्री बदले गए थे। आखिरी बार जब सपा-बसपा साथ आए थे, तो दो साल भी सरकार नहीं चला पाए थे। याद करिए किस इलाके में बिजली आए और कहां नहीं, यह भी जाति देखकर तय होता था। उन्होंने प्रतापगढ़, अमेठी और सुल्तानपुर के उम्मीदवारों के लिए वोट अपील करते हुए कहा कि आप वोट इन उम्मीदवारों को देंगे, लेकिन आपका एक-एक वोट मोदी को ताकत देगा।