Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
modi and bear grylls full episode online watch live - Sabguru News
होम World Asia News Watch Modi Online on डिस्कवरी चैनल Live in Hindi

Watch Modi Online on डिस्कवरी चैनल Live in Hindi

0
Watch Modi Online on डिस्कवरी चैनल Live in Hindi
PM Modi on Bear Grylls new season of 'Man vs Wild'
PM Modi on Bear Grylls new season of 'Man vs Wild'
PM Modi on Bear Grylls new season of ‘Man vs Wild’

मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)‘ के शानदार शो में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) साथ दिखाई देंगे। ये एपिसोड आज रात 9.00 PM बजे डिस्कवरी चैनल पर आया था। पी.एम. नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) और बेयर-ग्रिल्स (Bear Grylls) उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में अपने रोमांचक सफर पर निकलें। जहां दोनों के बीच एडवेंचर के अलावा और भी कई बातें हुई।

PM Modi Online Watch Live

PM Modi, बेयर ग्रिल्स को बताया कि किस तरह उनका बचपन में जंगली जानवरों से सामना हुआ था। इस शो को कल रात 9 बजे दिखाया। भारतीय लोगों को इस शो का काफी इंतजार था जो आ चूका है। जिनके पास टी.वी नहीं है और ‘मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)’ देखना चाहते हैं तो वो मोबाइल पर आसानी से Online शो देख सकते हैं।

PM Modi on Bear Grylls new season of 'Man vs Wild'
PM Modi on Bear Grylls new season of ‘Man vs Wild’

Discovery Channel Live India Modi in Forest – कब दिखाया गया शो ?

‘मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)’ आज यानी 12 अगस्त 2019 को रात 9 बजे दिखाया गया। इस शो में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए।

किस चैनल पर आएगा ‘मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)’?

डिस्कवरी इंडिया पर ये शो देखा जा सकता है। डिस्कवरी दुनिया के 182 देशों में ये शो ब्रॉडकास्ट करेगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है। जहां भारत के कोई पीएम ‘मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)’ में नजर आएंगे। इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नजर आए थे।

PM Modi on Bear Grylls new season of 'Man vs Wild'
PM Modi on Bear Grylls new season of ‘Man vs Wild’

मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं Live Streaming?

अगर आपके पास टी.वी नहीं हैं, तो आप मोबाइल फोन पर भी ये शो देख सकते हैं। अगर आप ‘टाटा स्काय‘, एयरटेल या किसी दूसरे सेटेलाइट नेटवर्क के ग्राहक हैं तो आप एप के जरिए लाइव टी.वी देख सकते हैं। मतलब जैसे यदि आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप मोबाइल पर एयरटेल टी.वी एप के जरिए लाइव टी.वी देख सकते हैं।