Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सैमसंग संयंत्र का उद्घाटन करने मेट्रो में नोएडा गये मोदी और मून
होम Business सैमसंग संयंत्र का उद्घाटन करने मेट्रो में नोएडा गये मोदी और मून

सैमसंग संयंत्र का उद्घाटन करने मेट्रो में नोएडा गये मोदी और मून

0
सैमसंग संयंत्र का उद्घाटन करने मेट्रो में नोएडा गये मोदी और मून
सैमसंग संयंत्र का उद्घाटन करने मेट्रो में नोएडा गये मोदी और मून
सैमसंग संयंत्र का उद्घाटन करने मेट्रो में नोएडा गये मोदी और मून
सैमसंग संयंत्र का उद्घाटन करने मेट्रो में नोएडा गये मोदी और मून

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने सोमवार को मेट्रो के सफर का लुत्फ उठाया और दोनों सैमसंग मोबाइल के एक संयंत्र का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो में बैठकर नोएडा पहुंचे।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेता शाम चार बजकर 36 मिनट पर ब्लू लाइन के मंडी हाउस स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और पांच बजकर दो मिनट पर नोएडा बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन पर उतरे। उन्होंने टोकन खरीदकर आम लोगों के साथ यात्रा की। श्री मोदी के मेट्रो में यात्रा करने से ब्लू लाइन की सेवा में किसी तरह की देरी नहीं हुई।

मोदी ने टि्वट किया, “ विश्व स्तरीय दिल्ली मेट्रो में राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सवार। हम नोएडा जा रहे हैं। अक्षरधाम मंदिर का खूबसूरत नजारा भी दिखाई दिया। ” सफर के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न स्टेशनाें पर खडे यात्रियों का अभिवादन स्वीकार किया।

मोदी और श्री मून नोएडा के सेक्टर 81 में बहुराष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के एक विशाल संयंत्र का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। यह दुनिया का सबसे बडा मोबाइल निर्माण संयंत्र होगा।