![मोदी पहुंचे भुवनेश्वर कई विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन मोदी पहुंचे भुवनेश्वर कई विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/12/pm-modi-13.jpg)
![Modi arrives in Bhubaneswar Many development plans will be inaugurated](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/12/pm-modi-13.jpg)
भुवनेश्वर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में 14523 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के लिए आज भुवनेश्वर पहुंच गए।
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय मंत्री जे. ओराम, धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के वित्त मत्री शशि भूषण, राज्य के मुख्य सचिव ए.पी.पी. पादी, पुलिस महानिदेशक आर. पी. शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने यहां बीजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री मोदी की अगवानी की।
मोदी हवाई अड्डे से भुवनेश्वर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रवाना हो गये, जहां वह आईआईटी का नवनिर्मित परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजना तथा उत्कल विश्वविद्यालय में बक्सी जगबंधु शोध संस्थान का शिलान्यास करेंगे।
पाइका विद्रोह स्मारक स्टाम्प और सिक्का जारी करेंगे। इसके अलावा वह भुवनेश्वर में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) के 50 से 100 बिस्तरों में उच्चीकृत अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस तरह से श्री मोदी राज्य में 14523 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।