नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक पर लगी रोक को हटाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। यह रोक 19 मई तक जारी रहेगी।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने आदेश में इस फिल्म पर लगी राेक हटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में हमारा हस्तक्षेप करने का काेई इरादा नहीं है। पीठ ने चुनाव आयोग के आदेश में भी काेई तब्दीली करने से इनकार करते हुए कहा कि इस स्थिति में हम चुनाव आयोग के आदेश में काेई बदलाव नहीं कर रहे हैं।
गाैरतलब है कि इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेराय ने मोदी की भूमिका निभाई है। चुनाव आयोग ने इस फिल्म पर इस आधार पर रोक लगाई थी कि अगर इसे इस चरण में रिलीज किया जाता है जो पूरे देश में जारी चुनावी प्रकिया के दौरान इससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।