Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Modi calls digvijay was not worried about duties worried about saving seat so did not even vote - दिग्विजय को कर्त्तव्य की चिंता नहीं हाेकर सीट बचाने की चिंता थी इसलिए मतदान भी नहीं किया: मोदी - Sabguru News
होम Headlines दिग्विजय को कर्त्तव्य की चिंता नहीं हाेकर सीट बचाने की चिंता थी इसलिए मतदान भी नहीं किया: मोदी

दिग्विजय को कर्त्तव्य की चिंता नहीं हाेकर सीट बचाने की चिंता थी इसलिए मतदान भी नहीं किया: मोदी

0
दिग्विजय को कर्त्तव्य की चिंता नहीं हाेकर सीट बचाने की चिंता थी इसलिए मतदान भी नहीं किया: मोदी
Modi calls digvijay was not worried about duties worried about saving seat so did not even vote
Modi calls digvijay was not worried about duties worried about saving seat so did not even vote
Modi calls digvijay was not worried about duties worried about saving seat so did not even vote

रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के मतदान नहीं करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंह को अपने नागरिक होने के कर्त्तव्य की चिंता नहीं हाेकर बस अपनी सीट बचाने की चिंता थी और इसलिए वे मतदान करने अपने गृहक्षेत्र नहीं गए।

मोदी ने रतलाम संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी जी एस डामोर के समर्थन में यहां आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी वोट के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं, लेकिन भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी सिंह को लोकतंत्र और अपने नागरिक कर्त्तव्य की जिम्मेदारी की कोई चिंता नहीं है। उन्हें कल मतदान के दौरान बस अपनी सीट बचाने की चिंता थी।

प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया कि पूर्व मुख्यमंत्री को नर्मदा परिक्रमा भी नहीं बचा पाई। उन्हें अब बस भोपाल वालों से आस थी, इसलिए उन्होंने स्वयं का वोट डालने जाने की जरुरत भी नहीं समझी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हो सकता है सिंह को अपना प्रत्याशी पसंद नहीं हो, लेकिन उसके पक्ष में मतदान नहीं करके सिंह अपने ‘घर का झगड़ा’ सामने ले आए हैं। उन्होंने सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वे अंदर जाकर ईवीएम का बटन नहीं दबाते, लेकिन कम से कम मतदान करने तो जाते।

उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि सिंह तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते, तो फिर अपने क्षेत्र के लोगों से क्यों डर गए। सिंह का गृहक्षेत्र राघौगढ़ गुना जिले का एक भाग है। राघौगढ़ विधानसभा राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में आती है।