Prime Minister Modi arrives in Chennai for a meeting with Xi Jinping
चेन्नई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ तमिलानडु के महाबलिपुरम में होने वाली दूसरी गैर-आधिकारिक बैठक के लिए चेन्नई आ गए।
मोदी चीनी राष्ट्रपति के साथ महाबलिपुरम में गैर-आधिकारिक बैठक करेंगे। महाबलिपुरम चेन्नई से 55 किलोमीटर की दूरी पर है।
मोदी के चेन्नई आगमन पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री एड्डापडी के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम तथा अन्य गणमान्य लोगों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
चेन्नई में कुछ देर रुकने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए तिरुविदांताई जाएंगे और वहां से वह सड़क मार्ग से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर महाबलिपुरम पहुंचेंगे। तिरुविदांताई पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मंत्री उनका स्वागत करेंगे।
चेन्नई पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट कर कहा, “चेन्नई पहुंच चुका हूं। मैं तमिलनाडु आकर बहुत खुश हूं। यह राज्य
अद्भुत संस्कृति और आवभगत के लिए जाना जाता है। यह बहुत हर्ष की बात है कि तमिलनाडु राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आगवनी कर रहा है। यह बैठक भारत-चीन के रिश्ते को मजबूती प्रदान करेगा।”
Landed in Chennai.
I am happy to be in the great land of Tamil Nadu, known for its wonderful culture and hospitality.
It is gladdening that Tamil Nadu will host President Xi Jinping. May this Informal Summit further strengthen ties between India and China. pic.twitter.com/IvsTnoGVdW
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019