Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Modi claimed will win next Lok Sabha election in solapur - मोदी ने किया दावा, अगला लोकसभा चुनाव जीतेंगे - Sabguru News
होम Breaking मोदी ने किया दावा, अगला लोकसभा चुनाव जीतेंगे

मोदी ने किया दावा, अगला लोकसभा चुनाव जीतेंगे

0
मोदी ने किया दावा,  अगला लोकसभा चुनाव जीतेंगे
Modi claimed will win next Lok Sabha election in solapur
Modi claimed will win next Lok Sabha election in solapur
Modi claimed will win next Lok Sabha election in solapur

सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा कि कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर फतह हासिल करेगी।

मोदी ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के सोलापुर-उस्मानाबाद खंड के चार लेन और सोलापुर में भूमिगत सीवरेज प्रणाली तथा तीन सीवेज प्लांट का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने दोहराया कि आगामी आम चुनाव में इस बार भी भाजपा को जनता बहुमत मिलेगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नौकरी और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी विधेयक को राज्यसभा में पारित कर दिया जाएगा, क्योंकि जनप्रतिनिधि भी जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने मराठी में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सोलापुर में सड़क और भूमिगत सीवरेज प्रणाली परियोजना में 1100 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है। उन्होंने सोलापुर-तुलजा-उस्मानाबाद के लिए 98़ 717 किलोमीटर लंबी एनएच 211 (नया एनएच-52) का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 1811़ 33 करोड रूपए की लागत से तैयार हुई सडक से सोलापुर और मराठवाडा क्षेत्र के लिए काफी लाभप्रद होगा। इसमें से 750 करोड रूपए केन्द्र सरकार ने मदद की है शेष खर्च राज्य सरकार की ओर से हुआ है।

मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30 हजार की संख्या में आवास निर्माण परियोजना की भी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में 1811.33 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिसमें 750 करोड़ रूपए केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि आवास परियोजना का लाभ गरीबों तथा बीड़ी और कपड़ा मजदूराें को मिलेगा। देश के गरीबों को अपना खुद का घर मिलेगा। हमारी सरकार गरीबों और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मोदी ने कहा कि सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण संबंधी विधेयक को लेकर गलतफहमी फैलाई जा रही है ,लेकिन लोकसभा में पारित होने के बाद उन्हें पूरी उम्मीद है कि इसे राज्यसभा की ीाी मंजूरी मिल जाएगी।

बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से गैर मुसलमानों के लिए नागरिकता विधेयक पर श्री मोदी ने कहा कि मैं असम और उत्तर पूर्व के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि संबंधित विधेयक पारित होने के बाद उनके अधिकारों को चोट नहीं पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री ने सोलापुर स्मार्ट सिटी इलाके के लिए जल आपूर्ति और मल निकासी प्रणाली के लिए शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उजानी बांध से शहर को जला आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक भूमिगत सीवरेज प्रणाली का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग 244 करोड रूपये की लागत आएगी।

अगस्त 2014 के बाद सोलापुर में मोदी की यह दूसरी यात्रा थी। इससे पहले अगस्त 2014 में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा खंड के चार लेन के लिए आधारशिला रखी थी।

मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सिर्फ 12 रूपए वार्षिक में बीमा योजना उपलब्ध कराई है जिसके तहत बीमाधारी व्यक्ति की मृत्यु के बाद परिवार वालों को दो लाख रूपए मिलेंगे। भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत सिर्फ 12 रुपए सालाना भरने के बाद बीमाधारी व्यक्तियों की मृत्यु के बाद परिवार के लोगों को दो लाख रुपए प्रदान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक तीन हजार करोड़ के दावों का निपटान किया है।
मोदी ने कहा कि चुनाव के समय जो वादा जनता से किया गया था उसमें से लगभग सभी पूरे कर लिए गये हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो मैं उस पर कोई समझौता नहीं कर सकता।