नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है। हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है।”
प्रतिवर्ष 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ मनाया जाता है। इस दौरान सरकारी मंत्रालयों में हिंदी पखवाड़े का आयोजन कर हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वालों अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। विभागों द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये इस दौरान अनेक हिंदी कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ, कवि सम्मेलन और संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है।
हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है। हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2019