नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड 19) की वजह से देश भर में लगाये गये लॉकडाउन की अवधि को और आगे बढाये जाने का संकेत दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज सभी मुख्यमंत्रियों की करीब चार घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, पीएम ने आज लॉकडाउन बढ़ाने का ठीक फैसला किया है। भारत की कई अन्य विकासशील देशों की तुलना में कोरोना को लेकर बेहतर स्थिति में है क्योंकि हमने लॉकडाउन पहले ही लगा दिया था। यदि इसे अभी हटा दिया गया तो इसके जो फायदे मिले हैं वो सब बेकार हो जायेंगे। लॉकडाउन के फायदों को और मजबूती मिले इसके लिए महत्वपूर्ण है कि इसे और आगे बढाया जाय।
गौरलब है कि मोदी ने गत 24 मार्च को 2। दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसकी अवधि 14 अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इससे पहले मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का एलान करने की संभावना है।