नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में क्षेत्रीय तथा दोनों देशों की स्थिति और उससे निपटने के लिए किये जा रहे उपायों पर विस्तार से बात की।
म्यांमार को भारत की पड़ोसी पहले की नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ करार देते हुए मोदी ने कहा कि भारत कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में होने वाले प्रभाव को कम करने के लिए म्यांमार को हर संभव मदद देने को तैयार है।
प्रधानमंत्री ने भारत में मौजूद म्यांमार के नागरिकों की सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया और म्यांमार में रह रहे भारतीयों को दिये जा रहे सहयोग के लिए म्यांमार सरकार का आभार प्रकट किया। दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों के समाधान के लिए संपर्क में रहने और मिलकर काम करने पर सहमति जतायी।