अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि मुल्क में भाजपा को कोई राजनीतिक चुनौती दे सकता है तो वह कांग्रेस है।
इमरान प्रतापगढ़ी आज अजमेर यात्रा पर आए। उन्होंने यहां ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। महंगाई बढ़ चढ़कर बोल रही है। अब देश की जनता भी बदलाव चाहती है।
उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक देश है। केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए दोहरी नीति से काम कर रही है। उनकी कथनी और करनी में फर्क है।
पेगासस मामले पर उन्होंने कहा कि अगर जासूसी नहीं हुई है तो केंद्र सरकार जांच से पीछे क्यों हट रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र को चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच हो।
उन्होंने राजस्थान में अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश व जिला स्तरीय कार्यकारिणी के शीघ्र गठन के संकेत दिए ताकि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओंका अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंच सके। प्रतापगढ़ी के साथ राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी भी थे।