Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठा रहे विपक्ष को सरकार ने संसद में यूं धोया - Sabguru News
होम Breaking पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठा रहे विपक्ष को सरकार ने संसद में यूं धोया

पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठा रहे विपक्ष को सरकार ने संसद में यूं धोया

0
पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठा रहे विपक्ष को सरकार ने संसद में यूं धोया

नई दिल्ली। सरकार ने लोकसभा में आज कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में बहुत खामियां थीं जिसे देखते सरकार ने इस साल 27 मार्च को पीएम केयर्स फंड का गठन किया और इसमें पारदर्शिता को पूरा महत्व दिया गया है।

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में शनिवार को ‘कराधान और अन्य विधि (कतिपय उपबंधों का सरलीकरण और संशोधन) विधेयक 2020 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए इस निधि में पैसा देने वाले कई सामान्य लोगों का नाम लिया और इसमें दान करने वाले सभी का आभार जताते हुए कहा कि इसमें प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री तथा गृह मंत्री को पदेन सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान जिन सदस्यों ने इसमें पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि इसमें स्वतंत्र आडिट की व्यवस्था है और वही कंपनी इसकी ऑडिट करती है जो प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष की ऑडिट कर रही है। इसमें जमा पैसे का इस्तेमाल कहां होना है, इसके बारे में एक समिति बनाई गई है और समिति मिलकर जो निर्णय लेगी, मद का उसी हिसाब से निस्तारण किया जाएगा। समिति में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को रखा गया है।

वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स फंड किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें सरकारी स्तर से कहीं पैसा नहीं दिया जाता है और यह चेरिटिबल ट्रस्ट है। इसको लेकर किसी तरह का सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए क्योंकि इस फंड का गठन पूरी तरह से कानून के दायरे में और नियमों के तहत किया गया है।

उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड पंजीकृत संस्था है जबकि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष पंजीकृत नहीं है। जिस तरह से पारदर्शिता केयर्स फंड में बरती गई है, वह पारदर्शिता कोष में नहीं है। इसलिए केयर्स फंड का गठन हुआ है। केयर्स फंड में पदेन सदस्य होते हैं जबकि कोष में इस तरह की व्यवस्था नहीं है। कोष में प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष तथा टाटा कंपनी के सदस्य को रखा गया है जो अनुचित है।

ठाकुर ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष की जगह पीएम केयर्स फंड के गठन को आवश्यक बताया और कहा कि कोष का गठन 1948 में हो गया था लेकिन इसका अब तक पंजीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने सदन में आरोप लगाया कि इस कोष से पैसे का निस्तारण राजीव गांधी ट्रस्ट के लिए होता रहा है और वहां से यह पैसा विभिन्न ट्रस्टों को जाता था इसलिए इसकी जगह पीएम केयर्स फंड के गठन की जरूरत पड़ी।

उन्होंने कहा कि इस निधि में पैसा ज्यादा आए, इसके लिए प्रधानमंत्री ने खुद लोगों से अपील की थी और लोगों ने दिल खोलकर इसमें दान दिया। इसके लिए सरकारी खजाने का इस्तेमाल करने की बजाय विदेश से भी पैसा आने की जरूरत पर बल दिया गया और विदेशों से इसमें पैसा आने लगा ताकि कोविड-19 की लड़ाई को आसान बनाया जा सके और इस पर जीत हासिल की जा सके।

ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष के आडिट का कार्य जिस फर्म को सौंपा गया था, उसके मालिक को खुश करने के लिए राज्यपाल तक बनाया गया है, इसलिए इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता नहीं थी इसलिए पीएम केयर्स फंड का गठन किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैसा दिया है और यह पूरी तरह से विश्वसनीय है जबकि राहत कोष में दिक्कत उसके सदस्यों को लेकर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष को इसका स्थायी सदस्य बनाया गया है जो अनुचित है जबकि केयर्स फंड में प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री सदस्य होंगे और जब सरकार बदलेगी और नया मंत्रिमंडल होगा उसके पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कोष का पूरी तरह से दुरुपयोग हुआ है। इसकी बैठक 1984 के बाद नहीं हुई और उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री को अधिकार दिया गया था कि वह अपने हिसाब से इसके सदस्यों, सचिवों और अन्य पदाधिकारियों का चयन करें।