Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Modi in Varanasi Live Updates: PM Modi reaches Kashi Vishwanath temple - मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका, लोगों का जताया आभार - Sabguru News
होम Headlines मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका, लोगों का जताया आभार

मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका, लोगों का जताया आभार

0
मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका, लोगों का जताया आभार
Modi in Varanasi Live Updates: PM Modi reaches Kashi Vishwanath temple
Modi in Varanasi Live Updates: PM Modi reaches Kashi Vishwanath temple
Modi in Varanasi Live Updates: PM Modi reaches Kashi Vishwanath temple

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद सोमवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका और काशी के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

बाबतपुर हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने किया। इस मौके पर याेगी मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के अलावा बड़ी तादाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

बाद में मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दोनो ने साथ बैठकर पूजन अर्चन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद ग्रहण किया। मोदी गुरूवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न करीब पौने दस बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचें, जहां उत्तर प्रदेश के राज्यपाल नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी, डॉ पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेता उनकी आगवानी की।

मोदी हवाई अड्डा से वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन और फिर सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे और विधिविधान के साथ पूजा कर बाबा का आशीर्वाद दिया। रास्ते में उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठे कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर जनता का आभार व्यक्त किया।

करीब सात किलोमीटर सड़क मार्ग पर जगह-जगह बड़ी संख्या में लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। उनका काफिला अपेक्षाकृत कम रफ्तार में गुजरा। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। भारी जीत के बाद वाराणसी पहुंचे मोदी अपने बीच पाकर उनके संसदीय क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित हैं।