Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Modi insults army when he says UPA's surgical strike were video games : Rahul Gandhi-मोदी ने किया है सेना का अपमान : राहुल गांधी - Sabguru News
होम Delhi मोदी ने किया है सेना का अपमान : राहुल गांधी

मोदी ने किया है सेना का अपमान : राहुल गांधी

0
मोदी ने किया है सेना का अपमान : राहुल गांधी
Modi insults army when he says UPA's surgical strike were video games : Rahul Gandhi
Modi insults army when he says UPA’s surgical strike were video games : Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय की गई छह सर्जिकल स्ट्राइक को वीडियो गेम करार देने और इनका मजाक उडाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कहकर सेना का अपमान किया है।

गांधी ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सेना किसी की निजी संपत्ति नहीं है। सेना राष्ट्र की होती है और उसका अपमान नहीं किया जा सकता लेकिन मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा की परवाह किए बिना सेना का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी को समझना चाहिए कि सेना, वायु सेना और नौसेना उनकी निजी संपत्ति नहीं है। सेना पूरे देश की होती है लेकिन जब प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम में की थी तो वह कांग्रेस का नहीं बल्कि सेना का अपमान करते हैं।

प्रधानमंत्री पर सैन्य बलों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सेना देश की रक्षा के लिए होती है और उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए और ना ही सेना का अपमान किया जाना चाहिए क्योंकि सेना का अपमान देश का अपमान है।

गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी सेना का राजनीतिकरण नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ने नहीं की बल्कि यह काम सेना का था और उसी ने किया है।