Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Modi leaves for Delhi and Jinping Nepal after informal meeting - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai महाबलीपुरम में अनौपचारिक बैठक के बाद मोदी दिल्ली और जिनपिंग नेपाल रवाना

महाबलीपुरम में अनौपचारिक बैठक के बाद मोदी दिल्ली और जिनपिंग नेपाल रवाना

0
महाबलीपुरम में अनौपचारिक बैठक के बाद मोदी दिल्ली और जिनपिंग नेपाल रवाना
Modi leaves for Delhi and Jinping Nepal informal meeting in Mahabalipuram
Modi leaves for Delhi and Jinping Nepal informal meeting in Mahabalipuram
Modi leaves for Delhi and Jinping Nepal after informal meeting in Mahabalipuram

चेन्नई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिनों तक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में ‘नतीजाजनक’ अनौपचारिक बैठक करने के बाद शनिवार को मोदी दिल्ली और जिनपिंग नेपाल दौरे के लिए काठमांडू रवाना हो गये।

मोदी और जिनपिंग को विदाई देने यहां अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, विधानसभा के अध्यक्ष पी धनपाल, मुख्य सचिव शंमुगम, पुलिस महानिदेशक जे के त्रिपाठी, पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन तथा अन्य नेता और अधिकारी मौजूद थे।

अनौपचारिक बैठक के बाद ताज कोवलम से रवाना होने से पहले मोदी ने अंग्रेजी, तमिल एवं मंदारिन भाषाओं में कई ट्वीट कर दूसरी अनौपचारिक बैठक के वास्ते भारत आने के लिए जिनपिंग को धन्यवाद दिया। साथ ही बैठक के लिए बेहतरीन इंतजाम करने के लिए उन्होंने तमिलनाडु के लोगों और राज्य सरकार के प्रति आभार भी जताया।

मोदी ने ट्वीट किया, “ मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन की खातिर भारत आने के लिए धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा, “ चेन्नई से भारत और चीन के बीच रिश्तों का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। इससे हमारे देश के लोगों और दुनिया को फायदा होगा।”

एक अन्य ट्वीट में, मोदी ने कहा, “ तमिलनाडु की मेरी बहनों और भाइयों को मेरी तरफ से विशेष धन्यवाद। हमेशा की तरह उनकी गर्मजोशी और आतिथ्य उत्कृष्ट रहा।”

मोदी ने ममल्लापुरम में अनौपचारिक बैठक के सफल आयोजन के लिए तमिलनाडु सरकार को भी धन्यवाद दिया। यह हमेशा लोगों के बीच रहने के लिए एक खुशी है। उन्होंने खूबसूरत महाबलीपुरम में बैठक के दौरान समर्थन एवं आतिथ्य के लिए राज्य के सभी राजनीतिक दलों तथा सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया।