नई दिल्ली। पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में फिर से सरकार बनाने का दावा करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने साफ कहा है कि वह चुनाव के बाद नये दलों को साथ लेने को तैयार है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दावा किया कि इन चुनावों में उनकी पार्टी को न केवल स्पष्ट बहुमत मिलेगा बल्कि 300 से अधिक सीटें मिलेंगी और राजग की सरकार बनेगी तथा मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि कोई अन्य दल उनके साथ जुड़ना चाहता है तो उसके लिए दरवाजे खुले हुए हैं।
लाेकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार समाप्त होने से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शाह ने कहा कि यदि कोई दल गठबंधन से जुड़ना चाहेगा तो उसका स्वागत है। पार्टी का चुनाव पूर्व गठबंधन है लेकिन बाद में भी यदि कोई आना चाहे तो उसके लिए भी दरवाजे खुले हैं। इस चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की अटकलों के मद्देनजर शाह की इस टिप्पणी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछली बार जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश दिया था, लंबे समय के बाद पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। जनता ने एक प्रयोग किया था नरेन्द्र मोदी प्रयोग। यह प्रयोग विफल न हो, सरकार ने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम किया है।
उन्होंने कहा कि पांच साल पूरे होने को आए हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि मोदी सरकार फिर बनने जा रही है। इस चुनाव के लिए पार्टी ने 2016 से ही तैयारी शुरू कर दी थी और विस्तृत कार्यक्रम बनाए गए थे। बूथ और शक्ति केंद्रों की रचना के साथ जितने चुनाव आए लगभग सभी में हमने सफलता प्राप्त की। वर्ष 2014 में पार्टी की विभिन्न राज्यों में 6 सरकारें थीं जो एक बार 19 हो गई थी और अब भी 16 राज्यों में हैं।
इससे पहले मोदी ने भाजपा की फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि 2014 की तरह ही 2019 में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मेरा मोटा मोटा मत है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर जीतकर सत्ता में आ रही है और लंबे अर्से के बाद ऐसा होगा।
राफेल सौदे में घोटाले के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों से जुड़े सवाल पर शाह ने कहा कि इसमें सुरक्षा के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया है और न ही किसी को फायदा पहुंचाया गया है। इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और केवल आरोप लगाने से वे सही नहीं हो जाते। कांग्रेस के पास यदि कोई सबूत था तो उसने कोर्ट में क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने इस संबंध में संसद में हर बात का स्पष्ट रूप से जवाब दे दिया है।
उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बाद देश की जनता ने ऐसा चुनाव देखा है जिसमें ये मुद्दे गायब थे।
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। भाजपा तो देश भर में चुनाव लड़ रही है और तृणमूल सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही लड़ रही है तथा हिंसा भी वहीं हो रही है। उन्होंने सवाल किया कि और जगह हिंसा क्यों नहीं हुई। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ समय में भाजपा के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं। इस पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के पास क्या जवाब है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के कामकाज पर जनता जनादेश देगी। सरकार ने 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है। उन्हें घर, बिजली, गैस और शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाएं दी हैं और यह एहसास कराया है कि देश के विकास में उनकी भी हिस्सेदारी है। गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर और समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है। इन योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है।
इस सरकार ने दुनिया में देश का सम्मान तथा ताकत बढाई है और अब किसी भी देशवासी को सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता में प्रचंड लहर है।
चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री की रैलियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा परिश्रमी और विस्तृत चुनाव अभियान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। प्रधानमंत्री ने कुल 142 जनसभाओं को संबोधित किया और 4 रोड शो किए। इन जनसभाओं में अनुमानित 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों के साथ प्रधानमंत्री ने संपर्क स्थापित किया।