Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Modi stopped in Germany due to technical flaws in the aircraft - Sabguru News
होम World Europe/America विमान में तकनीकी खामी के चलते जर्मनी में रुके प्रधानमंत्री मोदी

विमान में तकनीकी खामी के चलते जर्मनी में रुके प्रधानमंत्री मोदी

0
विमान में तकनीकी खामी के चलते जर्मनी में रुके प्रधानमंत्री मोदी
Modi stopped in Germany due to technical flaws in the aircraft
Modi stopped in Germany due to technical flaws in the aircraft
Modi stopped in Germany due to technical flaws in the aircraft

फ्रैंकफर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के ह्यूस्टन जाते हुए विमान में तकनीकी खामी की वजह से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर रुकना पड़ा। करीब दो घंटे रुकने के बाद मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गये।

जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता तोमर और महावाणिज्य दूत फ्रैंकफर्ट प्रतिभा पारकर ने मोदी की यहां अगवानी की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “ ह्यूस्टन जाते हुए मोदी फ्रैंकफर्ट रुके। विमान के तकनीकी रुकावट के कारण दो घंटे के लिए मोदी फ्रैंकफर्ट पहुचें जहां भारतीय राजदूत मुक्ता तोमर ने उनकी अगवानी की। ”

मोदी शुक्रवार देर रात को अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए। मोदी 27 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। वह 24 सितंबर को न्यूयार्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उनकी अमेरिका यात्रा की शुरुआत ह्यूस्टन में आयोजित विविध कार्यक्रमों के साथ होगी। वह ऊर्जा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, भारतीयों के विभिन्न समूहों और अमेरिका के शीर्ष नेताओं से बातचीत होगी।

मोदी रविवार को स्थानीय समय अनुसार सुबह 10:15 बजे ह्यूस्टन के प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह रविवार को ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ मेगा रैली मेें हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को ट्रंप के भी संबोधित करने की उम्मीद है।