नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्णबंदी के दौरान नकदी की दिक्कतों को दूर करने के लिए शुक्रवार को रिजर्व बैंक के कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि इन उपायों से तरलता की तंगी दूर होगी और ऋण देने में सुधार आयेगा। रिजर्व बैंक ने आज रिवर्स रेपो दशमलव 25 प्रतिशत घटाने के साथ ही वित्तीय संस्थानों में पचास हजार करोड़ रुपये समेत अन्य कई कदमों का एलान किया है।
मोदी ने ट्वीट किया रिजर्व बैंक के आज के कदम से तरलता में काफी वृद्धि के साथ ही ऋण देने में सुधार होगा। मोदी ने कहा ये कदम छोटे कारोबारियों, लघु और मझौले उद्योग, किसानों और गरीबों के लिए मददगार होगा। इन कदमों से राज्यों की डब्ल्यूएमए सीमा सुधारने में भी मदद मिलेगी।
डब्ल्यूएमए के तहत रिजर्व बैंक अस्थाई तरलता का प्रबंधन करता है जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकारें 90 दिन तक की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक से अपना तरलता असंतुलन दूर करने के लिए उधार ले सकते हैं।